Team India Announced For The Last 2 Test Matches
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1 – 1 की बराबरी पर है। वहीं दोनों देशों के बीच तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के ‘द गाबा’ में खेला जा रहा है। हालांकि, यह मैच भारत के हाथ से फिसलता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव किये जा सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि टीम इंडिया कैसी होगी –

फ्लॉप खिलाड़ी होंगे बाहर

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट से कुछ फ्लॉप खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। देवदत्त पडीक्कल पर्थ टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन को इस बार भी डेब्यू का मौका मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। उन्हें बीजीटी के शेष दो मुकाबलों से ड्रॉप किया जा सकता है। इसके अलावा सरफराज खान की जगह भी खतरे में नजर आ रही है। इनके स्थान पर चयनकर्ता भारतीय स्क्वाड में गेंदबाजों को शामिल कर सकती है, जो भारतीय बल्लेबाजों को नेट्स पर अभ्यास करा सकें।

यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड में रोहित शर्मा होंगे बाहर, इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI बनाएगी ODI का नया कप्तान खेल चुका है हजारों मैच

इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है। वे पिछले लम्बे समय से खेल के मैदान से बाहर चल रहे थे। मगर हाल ही में उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार वापसी की है। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किये जाने की संभावना है। इन्हें भले ही प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले, लेकिन ये भारतीय बल्लेबाजों को कंगारुओं गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

BGT के अंतिम दो मैचों के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने सरेआम झटका हाथ, वायरल हुआ VIDEO