IND vs AUS: शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसे नीली जर्सी वाली टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 1- 0 से बढ़त बना ली है। मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इस निर्णय को तेज गेंदबाजों सही साबित किया। खासतौर पर मोहम्मद शमी ने फाइव विकेट हॉल लेते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल डाला। सिर्फ गेंदबाज ही नहीं इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। कैसा रहा मैच का हाल आइये जानते हैं।
IND vs AUS: 276 रन पर ढेर हुए कंगारू

वर्ल्ड कप से ठीक पहले खेली जा रही यह श्रृंखला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। वर्ल्ड कप 2023 भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के पास यहां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का सुनहरा मौका है। शायद टीम इंडिया इस बात को भली भांति जानती है, इसलिए पहले ओडीआई में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की।
पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में ही टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन मिचेल मार्श (4) को चलता कर दिया। हालांकि, इसके बाद डेविड वॉर्नर (52) और स्टीव स्मिथ (41) ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 94 रन की महत्वपूर्व साझेदारी की। मगर रविंद्र जडेजा ने वॉर्नर को आउट कर एक बार फिर टीम इंडिया को मैच में वापसी दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं और उनके बल्लेबाज सेट होने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में असफल रहे, जिसके चलते वे 50 ओवरों में 276 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। मार्नस लाबुशेन ने 39 (49) और जोस इंग्लिस ने 45 (45) रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस, कैमरून ग्रीम और मार्कस स्टोइनिस ने भी क्रमशः 21*, 31, 29 रन की अच्छी इन्निंग्स खेली।
यह भी पढ़ें: VIDEO: चीते की तरह झपटा मार के पकड़ी गेंद, सुपरमैन की तरह किया रन आउट, सूर्यकुमार यादव ने दिखाया गजब का नजारा
IND vs AUS: भारत ने 5 विकेट से हासिल की जीत

कप्तान केएल राहुल और टीम मैनेजमेंट ने रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को पारी शुरू करने का जिम्मा दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन शॉट खेलते हुए टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिखाई। सिर्फ 16वें ओवर में टीम का 100 रन के पार पहुंच गया। मगर 141 रन के स्कोर पर यह ओपनिंग साझेदारी टूट गई।
शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए, जबकि गायकवाड़ ने 77 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। हालांकि, श्रेयस अय्यर ने फिर निराश किया और वे सिर्फ 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। अच्छी बात यह रही कि मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैचों में 0, 0, 0 बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया और शानदार अर्धशतक जमाया। सूर्या (50) ने कप्तान राहुल (58*) के साथ मिलकर 80 रनों की साझेदारी करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की।
यह भी पढ़ें: “ये दूध की शक्ति है” मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए तो सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ