Ind Vs Aus: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ऐसी है भारत की प्लेइंग Xi, 10 साल बाद इस मैच विनर खिलाड़ी को मिला मौका

IND vs AUS: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ऐसी है भारत की प्लेइंग XI, तो 10 साल बाद इस मैच विनर खिलाड़ी को मिला मौका∼

Ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs aus) के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला का पहला मुकाबला अब से थोड़ी ही देर में खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में टॉस जीता है भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की तरफ से उनके रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम की कमान है। वहीं पैट कमिंस की जगह ऑस्ट्रलिया के लिए स्टीव स्मिथ टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर जोकि बेहद मजबूत नजर आ रही है।

दोनों टीमें लगाएंगी पूरा जोर

Ind Vs Aus: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ऐसी है भारत की प्लेइंग Xi, 10 साल बाद इस मैच विनर खिलाड़ी को मिला मौका

भारत-ऑस्ट्रेलिया (Ind vs aus) की टीम अब से कुछ ही क्षणों में पहले वनडे में आमने सामने होंगी। इस अहम (Ind vs aus) मुकाबले में टॉस भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या के पक्ष में रहा और उन्होंने पहले बॉलिंग करना सही समझा। इस साल भारत में होने वाले विश्व कप को लेकर यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों ही टीमें इसमें पूरी जान झोंकने वाली हैं। टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरेगी। उनकी जगह भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करेंगे। यह पहला मौका होगा जब हार्दिक एकदिवसीय मैचों में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। वहीं कंगारू टीम भी पैट कमिंस के बिना खेलने उतरेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत: शुभमन गिल, इशान किशन (w), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (c), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

 

यह भी पढ़ें: ‘ये चैंपियन है फिर से…’ ऋषभ पंत से मिलने उनके घर पहुंचे युवराज सिंह, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश

“लोमड़ी के हाथ अंगूर ना लगे तो खट्टे हैं..”, बाबर आजम ने IPL के बजाय BBL को बताया फेवरेट, तो हरभजन सिंह ने सरेआम लिए जमकर मजे