IND vs AUS : मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से दूसरा मैच खेला जाना है। दोनों देशों के बीच के खेला जाने वाले यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। अब कुछ फैंस दूसरे टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) के बेस्ट प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है, आगे इसके बारें में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
IND vs AUS : रोहित शर्मा की होगी वापसी
6 से 10 दिसंबर के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एडिलेड में खेला जाना है, पहले टेस्ट मैच में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे। अब धाकड़ खिलाड़ी दूसरे मैच में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। पर्थ टेस्ट के दौरान ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्क्वाड को ज्वाइन कर लिया था।
इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में धाकड़ खिलाड़ी देवदत्त पाडिक्कल और ध्रुव जूरेल की छुट्टी हो सकती है। ध्रुव जूरेल की जगह कप्तान रोहित शर्मा और देवदत्त की की जगह शुभमन गिल की टीम के प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में सबसे फिट हैं ये 3 एक्ट्रेसेस, 2 बच्चों की मां होने के बाद भी दिशा पटानी को देती हैं टक्कर
इस तरह होगा टीम का बल्लेबाजी क्रम
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाने वाला दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल करते हुए नजर आ सकते है। वहीं नंबर 3 पर शुभमन गिल तथा नंबर 4 पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते है। वहीं ऋषभ पंत नंबर 5 तथा स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा सकता है।
वाशिंगटन सुंदर को नंबर 7 तथा नीतीश कुमार रेड्डी को नंबर 8 पर खेल सकते है। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन में शामिल रह सकते है। आइए देखते है एडिलेड में खेले जाने भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
IND vs AUS : टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा