IND vs AUS : इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउन्ड पर खेला जाना है। इस दौरान कुछ फैंस अभी से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर संभावना व्यक्त करते हुए नजर आ रहे है।
इस दौरान फैंस का यह मानना है की भारतीय टीम के अंतिम-11 में कई बड़े बदलाव किए जा सकते है। टीम के स्टार क्रिकेटर को मेलबर्न टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है।
IND vs AUS : ये बड़े खिलाड़ी प्लेइंग XI से होंगे बाहर?
भारत एवं ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के मध्य 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए फैंस द्वारा अभी से प्लेइंग इलेवन की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रशंसकों का मानना है की एडिलेड और ब्रिस्बेन में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद मेलबर्न में भारतीय टीम के स्क्वाड में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है की स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल, नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में बाहर किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री?
26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के मध्य खेले जाने वाले मौजूदा शृंखला के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) के प्लेइंग इलेवन में स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को शुभमन गिल की जगह शामिल किया जा सकता है। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी की जगह प्लेइंग इलेवन में एक और तेज गेंदबाज हर्षित रेड्डी को जगह दी जा सकती है। जबकि मोहम्मद सिराज को आराम देकर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: आर अश्विन के ये 5 रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन, मुरलीधरन से लेकर शेन अनिल कुंबले को दी टक्कर
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
भारत एवं ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी संभावना व्यक्त की जा रही है। फैंस 3 बड़े बदलाव की अटकलें लगा रहे है, प्रशंसकों के अनुसार शुभमन गिल की जगह सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में टीम के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव होने की संभावना है।
अगर शुभमन की जगह सरफराज को जगह मिलती है, तो इस स्थिति में सरफराज नंबर 6 पर और कप्तान रोहित शर्मा नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आ सकते है। आइए देखते है चौथे टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल,रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा