इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम बनाएगी 5 बड़े रिकॉर्ड, टूट जाएंगे सालों पहले के रिकॉर्ड

इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम बनाएगी 5 बड़े रिकॉर्ड, टूट जाएंगे सालों पहले के रिकॉर्ड

Ind vs Aus Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच आने वाले 1 मार्च से इंदौर की धरती पर खेला जाने वाला है। वहीं इससे पहले के दो मैच भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2-0 से इस सीरीज के ऊपर कब्जा कर लिया है। लेकिन अगर तीसरे मैच स्कोर दूसरे एंगल से देखा जाए तो यह मैच भारत के लिए एक बंपर लॉटरी साबित हो सकता है क्योंकि इस मैच में पांच बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं।

रविंद्र जडेजा के अंतरराष्ट्रीय 500 विकेट पूरे होंगे

इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम बनाएगी 5 बड़े रिकॉर्ड, टूट जाएंगे सालों पहले के रिकॉर्डवर्तमान में भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर कहे जाने वाले रविंद्र जडेजा ने 5 महीने की गैप के बाद जो धमाकेदार वापसी की है उससे वह सभी पर छा गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की नाक में भी उन्होंने 17 विकेट लेकर दम कर दिया है। बात करें उनके अंतरराष्ट्रीय विकेट की तो टेस्ट में उनके नाम पर अभी तक 259 विकेट शामिल है। इसके साथ ही वनडे में 189 और t20 में 51 विकेट उन्होंने लिए है। ऐसे में अगर वह एक विकेट भी हासिल कर लेते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 500 विकेट पूरे हो जाएंगे।

तिहरा शतक बनाने से एक कदम दूर कोहली

इसी के साथ बात की जाए विराट कोहली की तो बीते लगभग 3 साल से विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। लेकिन बल्लेबाजी नहीं बल्कि किसी और मामले में वह अपना तिहरा शतक पूरा कर सकते हैं और केवल एक कदम दूर हैं। बता दे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने अब तक कुल 299 कैच झेलने का काम किया है। अगर तीसरे टेस्ट में वह एक और कैच खेल लेते हैं दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके द्वारा पकड़े गए 305 कैच पूरे हो जाएंगे।

अपने घर में लगातार 16 वि सीरीज जीतने का मौका

बता दें कि बीते कुछ साल में भारतीय टीम ने अपनी भारतीय धरती के ऊपर काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले लगातार 15 सीरीज जो भारत में खेले गए उनमें भारत को जीत ही मिली है। इसके बाद अगर यह तीसरा टेस्ट मैच भी भारत जीत लेती है तो भारतीय धरती पर भारत की यह लगातार 16 वी सीरीज जीत होगी।

रोहित शर्मा बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

वहीं कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी यह बहुत ही सुवर्णा अवसर है। अगर तीसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत मिलती है तो कप्तान रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे कप्तान बन जाएंगे जो लगातार पांच टेस्ट मैच में अपनी टीम को जीत दिला चुके होंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों में हराया था और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भी पहले दो टेस्ट मैच में हराया।

चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका

बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भी भारतीय टीम तीन बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर भारतीय टीम के पास चौथी बार लगातार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतने का यह सुनहरा मौका है। जिसे भारतीय टीम बिल्कुल भी गंवाना नहीं चाहेगी।

"