3. माइकल क्लार्क

बता दें कि रिकी पोंटिंग के हाथों से कप्तानी जाने के बाद माइकल क्लार्क (Michael Clark) को ऑस्ट्रेलिया की टीम का कप्तान बनाया गया था। रिकी पोंटिंग की तरह ही माइकल क्लार्क भी अपनी ऑस्ट्रेलिया की टीम को नई नई ऊंचाइयों तक ले जाने में कामयाब रहे। माइकल क्लार्क के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कुल 47 टेस्ट मैच खेले थे। जिनमें से 24 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। लेकिन इनके साथ भी एक दुर्भाग्य जुड़ा रहा है कि भारत की भूमि पर माइकल क्लार्क भी अपनी टीम को टेस्ट मैच में जीत नहीं दिला सके।