IND vs AUS : 26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की शृंखला का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है, इस मैच के लिए फैंस बड़ा ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है, यह उम्मीद की जा रही है की रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन करते हुए मेलबर्न टेस्ट अपने नाम कर सीरीज में बढ़त बनाने में कामयाब रहेगी।
इसी बीच खेल जगत से एक दुखभरी खबर सामने आ रही है, एक दिग्गज खिलाड़ी की कैंसर बीमारी की वजह से मृत्यु की खबर सामने आ रही है।
IND vs AUS : दिग्गज खिलाड़ी की हुई मौत
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से ठीक पहले टीम कहे जगत से बुरी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार फ्रांस के वर्ल्ड चैंपियन बाक्सर थिएरी जैकब की कैंसर से मौत हो गई, इस खबर ने खेल प्रशंसकों को दुखी कर दिया है। दिग्गज खिलाड़ी के मौत की जानकारी उनके होमटाउन कैलाइस के मेयर द्वारा की गई।
Former boxing world Champion Thierry Jacob Passes Away At 59 https://t.co/Hu7XksiQvX pic.twitter.com/fTK2zmClSa
— REPORT AFRIQUE (@reportafrique) December 20, 2024
यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने अचानक किया PBKS के कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान!, ग्लेन मैक्सवेल को बड़ी जिम्मेदारी देकर चौंकाया
यह विश्व रिकार्ड था उनके नाम
फ्रांस के दिग्गज बाक्सर थिएरी जैकब के नाम एक बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकार्ड रहा है, धाकड़ खिलाड़ी 1984 में प्रोफेसनल बाक्सर बनें। साल 1987 में IBF बैंटममेंट खिताब में उतरें लेकिन इन्हे वहाँ पर शिकस्त झेलनी पड़ी। एक दशक के करियर में ही धाकड़ खिलाड़ी ने 39-6 का कमाल का रिकार्ड भी उनके नाम रहा है। इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे विश्व प्रसिद्ध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच इनका निधन ने फैंस को दुखी किया है।
इस साल कर दिया था सन्यास का ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के दौरान हुए फ्रांस के बॉक्सर के थिएरी जैकब ने 1994 में ही बॉक्सिंग से सन्यास की घोषणा कर दी थी। आज भी बॉक्सिंग वर्ल्ड में इनके प्रदर्शन को लेकर इन्हे याद किया जाता है। इनके निधन बाद से सोशल मीडिया पर फैंस इन्हे श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे है।