Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां भारत की शुरुआत काफी अच्छी हुई है और उन्होंने कंगारुओं को पहले मुकाबले में 295 रन से धूल चटा दी। अब भारत दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा और यह डे नाईट मैच होगा। हालांकि, इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी के साथ बड़ी ना-इंसाफी उजागर हुई है। उसे टीम इंडिया (Team India) में तो शामिल कर लिया, लेकिन एक भी मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।
इस खिलाड़ी के साथ हुई ना-इंसाफी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल हिस्सा नहीं ले पाए। ऐसे में उम्मीद थी कि डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करने का मौका मिलेगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। हेड कोच गौतम गंभीर और शेष टीम मैनेजमेंट से केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए भेज दिया। वहीं, अब हिटमैन की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो चुकी है, तो अभिमन्यु को आगे मौका मिलना भी लगभग नामुमकिन हो चुका है।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित
पहले भी मिल चुका है धोखा
यह पहला मौका नहीं है जब अभिमन्यु ईश्वरन को इस तरह का धोखा मिला है। उन्हें पहली भी कई बार भारतीय स्क्वाड में जगह मिल चुकी है, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। वे 2020 – 21 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्टैंड बाय खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में टेस्ट सीरीज के लिए भी वे टीम इंडिया (Team India) में शामिल थे। मगर उनके यहां भी डेब्यू का मौका नहीं मिला। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी वे अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में वापस आ सकते हैं।
ऐसा रहा है करियर
29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन ने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसके अलावा 86 लिस्ट A मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 47.49 की एवरेज से 3847 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 23 अर्धशतक भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका