IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इन दिनों 5 मैचों को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबल पर्थ में खेला जा रहा है। पहले मैच में जायसवाल और केएल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। लेकिन अब खबर आ रही है कि एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव हो सकता है। जायसवाल के साथ केएल राहुल नहीं बल्कि ये स्टार बल्लेबाज ओपनिंग करते हुए नजर आएगा।
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
दरअसल टीम इंडिया (Team India) के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सीरीज के पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि रोहित शर्मा 24 नवंबर को टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए एडिलेड टेस्ट मैच (IND vs AUS) में जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
एडिलेड में टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के वापसी के बाद स्टार बल्लेबाज केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते है। आपको बता दें, पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन दूसरी पारी में धाकड़ बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली और 77 रन बन कर आउट हुए। इन सब के बीच ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की एंट्री के बाद राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है।
Team India के लिए पिंक बॉल बनेगी आफत
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जो कि पिंक बॉल टेस्ट होगा। इससे पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने जब पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला था तो उस दौरान भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में महज 36 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि एडिलेड के मैदान पर होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए चल्लेंजिंग साबित हो सकता है।