IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला के पहले दो मुकाबले भारत ने अपने नाम कर लिए हैं, जबकि तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने शीर्ष खिलाड़ियों को आराम दिया था। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, उप कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जैसे नाम शामिल थे। मगर अब तीसरे वनडे में ये सभी खिलाड़ी वापसी करेंगे। हालांकि, इन सभी को प्लेइंग इलेवन में मौका देना मुश्किल नजर आ रहा है।
हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगा तीसरा वनडे में मौका
![हार्दिक पांड्या की जगह लेगा एक कान से सुनने वाला ये स्पिन ऑलराउंडर, गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी मचाता है धूम 2 Hardik Pandya](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/09/Hardik-Pandya.jpg)
हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान के लिए बेहद अहम हैं और पिछले कुछ समय से वे अच्छा प्रदर्शन दिखा कर अपनी उपयोगिता भी साबित कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लगभग पक्की है।
मगर फिलहाल टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के सामने वर्ल्ड कप के लिए अच्छे बैकअप खिलाड़ियों को चुनने का दबाव है। दरअसल, वर्ल्ड कप लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाला है। ऐसे में खिलाड़ियों के चोटिल होने की काफी ज्यादा संभावना रहेगी और बैकअप प्लेयर्स को किसी भी पल मैदान में उतरना पड़ सकता है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जो स्टैंड बाय खिलाड़ी बनने के दावेदार हैं।
यह खिलाड़ी लेगा हार्दिक पांड्या की जगह
![हार्दिक पांड्या की जगह लेगा एक कान से सुनने वाला ये स्पिन ऑलराउंडर, गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी मचाता है धूम 3 Hardik Pandya](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/09/Hardik-Pandya-5.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या की जगह वाशिंगटन सुन्दर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। सुन्दर के अंदर भी हार्दिक की तरह गेंद के साथ – साथ बल्ले से भी टीम के लिए योगदान देने की क्षमता है। इसलिए उन्हें वर्ल्ड कप की स्क्वाड में बतौर बैकअप शामिल किए जाने की काफी ज्यादा संभावना है।
23 साल के वाशिंगटन सुन्दर के प्रदर्शन की बात करें, तो अब तक उन्होंने 17 वनडे मुकाबलों में 5.05 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 16 विकेट झटके हैं। वहीं, 37 टी20 इंटरनेशनल में सुन्दर ने 29 सफलताएं हासिल की हैं। इसके अलावा चेन्नई में जन्मे इस हरफनमौला खिलाड़ी ने टेस्ट प्रारूप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 4 विकेट चटकाएं हैं। इस दौरान वाशिंगटन सुन्दर ने ओडीआई, टी20 और टेस्ट प्रारूप में क्रमशः 233, 107 और 265 रन बनाए हैं।