Ind Vs Aus U19 :Team India'S Squad Announced For Under-19 Team'S Multi-Format Series Against Australia

IND vs AUS  : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। जिसकी चर्चा प्रशंसकों के बीच अभी से शुरू हो गई है, इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को खेला जाना है। इस शृंखला से पहले दोनों टीमों के अन्डर-19 टीमों के बीच होने वाली शृंखलाओं के लिए टीम इंडिया के दल का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान टीम के स्क्वाड में कई स्टार खिलाड़ियों को जगह दी गई, इसमे राहुल द्रविड़ के बेटे समित भी शामिल है।

इन स्टार खिलाड़ियों को मिली Team India में जगह

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus U19

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के अन्डर-19 टीमों के बीच मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया (Team India) के दल का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच 2 चार दिवसीय और 3 वनडे मुकाबले खेले जाने है। 2 चार दिवसीय मैच चेन्नई में तथा 3  वनडे मैच पुडुचेरी में खेले जाने है।

इस दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड में राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को चार दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह दी गई है। चार दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की अगुवाई सोहम पटवर्धन करेंगे, जबकि दूसरी ओर वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद अमान को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय या प्रियंका चोपड़ा नहीं बल्कि बॉलीवुड की ये हसीना है सबसे रईस, 4600 करोड़ संपत्ति की है मालकिन

IND vs AUS : इस दिन शुरू होगी शृंखला

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया अन्डर-19 (IND U19 vs AUS U19) टीम के बीच के खेली जाने वाली मल्टी फॉर्मेट शृंखला 21 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच खेली जानी है। इस दौरान पहले 21 सितंबर से 26 सितंबर के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। वहीं 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच पहला चार दिवसीय मैच खेल जाएगा। जबकि 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच दूसरा चार दिवसीय मैच खेला जाना है।

फैंस की नजरें इस टूर्नामेंट में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) पर रहेगी। ऐसा कहा जा रहा है की अगर वह इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उन्हे आईपीएल 2025 में कोई फ्रेंचाईजी उन्हे अपनी टीम में शामिल कर सकती है। आइए देखते है टीम इंडिया के अन्डर-19 टीम के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ बहु-प्रारूप घरेलू श्रृंखला के लिए भारत U19 टीम और फिक्स्चर की घोषणा की गई।

एक दिवसीय श्रृंखला के लिए टीम: रुद्र पटेल (वीसी) (जीसीए), साहिल पारख (एमएएचसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), मोहम्मद अमान (सी) (यूपीसीए), किरण चोरमले (एमएएचसीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए) ), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर) (एससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), युधाजीत गुहा (सीएबी), समर्थ एन (केएससीए), निखिल कुमार (यूटीसीए), चेतन शर्मा (आरसीए), हार्दिक राज (केएससीए), रोहित राजावत (एमपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)

चार दिवसीय श्रृंखला के लिए टीम: वैभव सूर्यवंशी (बिहार सीए), नित्या पंड्या (बीसीए), विहान मल्होत्रा ​​(वीसी) (पीसीए), सोहम पटवर्धन (सी) (एमपीसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगलिया (डब्ल्यूके) (एससीए), चेतन शर्मा (आरसीए), समर्थ एन (केएससीए), आदित्य रावत (सीएयू), निखिल कुमार (यूटीसीए), अनमोलजीत सिंह (पीसीए), आदित्य सिंह (यूपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)

यह भी पढ़ें : 4,4,6,6…, धोनी के चेले ने उतारा मोहम्मद आमिर का भूत, मुंह दिखाने लायक नहीं बचा पाकिस्तानी गेंदबाज

"