&Quot;हम मरेंगे नहीं मारेंगे&Quot; उमेश यादव - अश्विन के आगे आस्ट्रेलियाई गेंदबाज हुए ढेर, तो खुशी से झूमे फैंस ने बांधें तारीफों के पुल
"हम मरेंगे नहीं मारेंगे" उमेश यादव - अश्विन के आगे आस्ट्रेलियाई गेंदबाज हुए ढेर, तो खुशी से झूमे फैंस ने बांधें तारीफों के पुल

ind vs aus: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स मैथ्यू कुह्नेमैन ने पांच, नाथन लियोन ने तीन और टॉड मर्फी ने एक विकेट लेकर यहाँ इंदौर टेस्ट मैच के पहले दिन भारत को 109 रनों पर ऑलआउट कर जहाँ कोहराम मचाया था। जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 156 रन बना लिए थे। आज का खेल शुरू होते ही भारत को शुरू में तो कोई सफलता नहीं मिली थी। लेकिन, जब आर अश्विन (R Ashwin) और उमेश यादव (Umesh Yadav) के हाथों में गेंद गई तो कंगारुओं के 6 खिलाड़ी मात्र 11 रनों के भीतर ही कब आउट हुए पता ही नहीं चला।

अश्विन-उमेश का तूफान

&Quot;हम मरेंगे नहीं मारेंगे&Quot; उमेश यादव - अश्विन के आगे आस्ट्रेलियाई गेंदबाज हुए ढेर, तो खुशी से झूमे फैंस ने बांधें तारीफों के पुल
“हम मरेंगे नहीं मारेंगे” उमेश यादव – अश्विन के आगे आस्ट्रेलियाई गेंदबाज हुए ढेर, तो खुशी से झूमे फैंस ने बांधें तारीफों के पुल

आर अश्विन (R Ashwin) और उमेश यादव (Umesh Yadav) ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सारी हेकड़ी निकाल दी है। सबसे पहले तो अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में भारत को पाँचवीं सफलता दिलवाई, पीटर हैंड्सकॉम्ब 19 रन बनाकर आउट हुए थे। उसके बाद उमेश यादव ने अपनी गति से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने कैमरन ग्रीन को 57 गेंदों में 21 रन पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया।

उमेश यादव ने कैमरन ग्रीन के बाद बल्लेबाज मिचेल स्टार्क को भी आउट किया। स्टार्क एक रन बना सके। यादव ने स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर भारत को सातवीं सफलता दिलवाई थी। जिसके बाद कंगारुओं कि टीम ताश के पत्तों के तरह बिखर गई। अश्विन और यादव ने 3-3 विकेट लेकर मात्र 11 रनों के अंदर-अंदर पूरी टीम ऑलआउट कर दिया। जिसके बाद से भारतीय क्रिकेट फैंस भी बेहद खुश हैं और ट्विटर पर दोनों गेंदबाजों के लिए सलामी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

11 रनों पर 6 विकेट के बाद लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/saurabh_7766/status/1631172572950966272?s=20

https://twitter.com/AshutoshAbhish8/status/1631171191305293824?s=20

 

इस भी पढ़ें:- “मैंने उन्हें देखकर ही सीखा…” ये ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को मानता है अपना रोल मॉडल, तीसरे टेस्ट में खुद किया बड़ा खुलासा

“हमसे बच पाना मुश्किल नहीं नामुमकिन है”, उमेश यादव और अश्विन के आगे कंगारूओं ने टेके घुटने, तो फैंस ने तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे