IND vs AUS : मौजूदा समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) की बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है। धाकड़ खिलाड़ी टेस्ट शृंखला में व्यस्त है,इस बीच स्टार क्रिकेटर को घरेलू टीम में चुना गया है। अब यह चर्चा चलने लगी है, कि धाकड़ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आगामी तीन मुकाबलों में टीम का हिस्सा रहेंगे अथवा नहीं। आगे इस पर हम विस्तार से बात करने वाले है।
IND vs AUS : केएल राहुल होंगे बाहर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान ही कर्नाटक की टीम ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसमें टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी शामिल है। दरअसल उन्हे टीम के 32 सदस्यीय संभावित स्क्वाड का सदस्य बनाया गया है। वहीं मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल खेलते हुए नजर आएंगे।
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) के दौरान कर्नाटक द्वारा चुनी गई विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 की बड़ी तेजी से बातचीत की जा रही है। दरअसल कर्नाटक की 32 सदस्यीय संभावित स्क्वाड में देवदत्त पाडिक्कल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह दी गई है। जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल है।
यह भी पढ़ें: 7 जनवरी इन 3 सीनियर खिलाड़ियों के लिए साबित होगा अंतिम दिन, फिर शायद ही पहनेंगे कभी टीम इंडिया की जर्सी
केएल राहुल से बड़ी उम्मीदें
14 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। धाकड़ खिलाड़ी ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अपने बेहतरीन पारियों से सबको खूब प्रभावित किया था। वहीं एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी केएल राहुल को अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन वह उसे बड़ी पारी में कन्वर्ट नहीं कर पाएं।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 की वजह से सलमान खान को हुआ करोड़ों का नुकसान, अगले 10 साल भी नहीं कर पाएंगे भरपाई