IND vs BAN: मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद भारतीय टीम को अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर जो टी-20 सीरीज होनी है उसमें कई उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिन्होंने आईपीएल में इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है और अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा चर्चा बटोरने का काम किया है. आने वाले समय में टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई युवा चेहरों पर भरोसा जता सकती है.
IND vs BAN: सूर्या करेंगे कप्तानी
काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ भी यह जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे जिनकी कप्तानी में कई युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को निखर कर सामने आने का मौका मिलेगा. आपको बता दे कि सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. यही वजह है कि उनके होने से बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम इंडिया मजबूती से उतर सकती है. हालांकि बहुत जल्द बीसीसीआई इसके लिए आधिकारिक टीम की घोषणा कर सकती है.
इन खिलाड़ियों का होगा डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में यशस्वी जयसवाल, प्रियांश आर्य और आशुतोष शर्मा जैसे युवा बल्लेबाज को जगह मिल सकती है, जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से हर तरफ चर्चा बटोरने का काम किया है. इसके अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी के होने से टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी.
विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के ऊपर होगी जो वापसी के बाद ही शानदार फार्म में चल रहे हैं और इस खिलाड़ी ने स्टंप के पीछे कई बड़े-बड़े कारनामे किए है. साथ ही साथ जसप्रीत बुमराह का साथ गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह देंगे. वही युवा स्पिनर रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती बांग्लादेश के खिलाफ अपनी स्पिन का कमाल दिखा सकते हैं.
बांग्लादेश IND vs BAN के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, प्रियांश आर्य, आशुतोष शर्मा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.
Read Also: बांग्लादेश टी20 सीरीज में डेब्यू करेंगे ये 3 नौजवान खिलाड़ी! IPL 2025 में उठाया हुआ है गर्दा