IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी के समापन के बाद टीम इंडिया अपनी पहलु वनडे श्रृंखला की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ करने वाली है. इसके साथ ही माना जा रहा है कई युवा और धुरंधर खिलाड़ी इस सीरीज में कमाल करते नजर आएंगे. कहीं ना कहीं देखा जाए तो इस श्रृंखला के साथ टीम इंडिया के एक नए अध्याय की शुरुआत होगी, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत भी चमक सकती है.
IND vs BAN: इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
मौजूदा समय में मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को वनडे फॉर्मेट का उप कप्तान बनाया है. यही वजह है कि भविष्य में इस खिलाड़ी के हाथों में वनडे फॉर्मेट की कप्तानी आ सकती है. वनडे में शुभमन गिल के आंकड़े बहुत ही ज्यादा शानदार है, जिनके अंदर टीम इंडिया का नेतृत्व करने की क्षमता नजर आती है.
यही वजह है कि बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर एक कप्तान के रूप में उन्हें आजमाने की कोशिश होगी. साथ ही साथ यशस्वी जयसवाल जिन्होंने काफी कम समय में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है, उन्हें बांग्लादेश दौरे पर उप कप्तान की जिम्मेदारी के साथ भेजा जा सकता है.
टीम में बदलाव होना तय
आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए देखा जाए तो टीम इंडिया में अभी से ही बदलाव की शुरुआत हो सकती है और ज्यादातर टीम में युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जिन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार किया है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम करने का मौका मिलेगा जिनकी अनुपस्थिति में शुभमन गिल के ऊपर टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
6 फीट वाले तीन खिलाड़ियों को मौका
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वनडे सीरीज में 6 फीट वाले तीन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है, जिसमें नवदीप सैनी, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कई दफा मैच का परिणाम बदल दिया है. यही वजह है कि सीरीज में भारत को इनसे अच्छी उम्मीदें होगी. इन खिलाड़ियों की अच्छी हाइट के कारण यह मैदान पर फील्डिंग में भी शानदार तरीके से योगदान दे पाते हैं. जिस कारण इन्हें स्क्वाड में जगह मिलना तय नजर आ रहा है.
बांग्लादेश IND vs BAN के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभ्मन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल (उप कप्तान), नवदीप सैनी, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, यश दयाल.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.