IND vs BAN: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त नजर आ रहे हैं, जिसके बाद देखा जाए तो खिलाड़ियों को कई बड़ी-बड़ी सीरीज में हिस्सा लेना है, जिसमें से एक बांग्लादेश दौरा है. दरअसल अगस्त महीने में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसमें यह तय है कि आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को यहां शानदार प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.
इसके अलावा टीम में कई युवा खिलाड़ी नजर आ सकते हैं जिनसे बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है ताकि विपक्षी खिलाड़ियों को करी टक्कर दी जा सके.
IND vs BAN: सूर्या होंगे कप्तान
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया ने जितनी भी टी-20 सीरीज खेली है, किसी में भी भारत को हार नहीं मिली है और बतौर कप्तान सूर्या का आंकड़ा बहुत ही शानदार है जो एक बार फिर से भारत का नेतृत्व इस फॉर्मेट में करने के लिए तैयार है. सूर्या की कप्तानी में कई युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को निखर कर सामने आने का मौका मिलेगा.
सूर्या की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी और भी ज्यादा अधिक संतुलित और मजबूत नजर आती है. इसके अलावा टीम में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद होंगे, जिससे टीम को मजबूती मिलेगी.
इन अनकैप्ड खिलाड़ियों का होगा डेब्यू
आईपीएल 2025 में इस वक्त देखा जाए तो कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से वाह- वाही लूटी है. फिर चाहे वह विग्नेश पुथुर हो, अश्विनी कुमार हो या फिर प्रियांश आर्य है, जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम इंडिया में डेब्यू करने की दावेदारी पेश की है.
एक तरफ देखा जाए तो गेंदबाजी में विग्नेश और अश्विनी तहलका मचा रहे हैं. वहीं आईपीएल के हर मैच में प्रियांश आर्य को दमदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा रहा है.
बेहद संतुलित होगी टीम इंडिया
बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा, जहां एक तरफ देखा जाए तो हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान करेंगे. वहीं गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती की अहम भूमिका रहेगी.
यह भारत के उभरते हुए खिलाड़ी हैं जिनके अंदर अगले कई सालों तक टीम इंडिया की जर्सी में कमाल करने की क्षमता नजर आती है, पर आने वाले समय में यह भारत के सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आ सकते हैं.
बांग्लादेश IND vs BAN दौरे पर T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, प्रियांश आर्य, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवार्थी.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.
Read Also: IPL के बीच घरेलू हिंसा में दोषी मिला पूर्व क्रिकेटर, कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा