15 Names Finalized For Bangladesh T20 Series, Mayank-Ishan Return, Not Surya But This Player Becomes Captain

IND vs BAN: भारत में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। जिसके बाद टीम इंडिया टीम की लंबे समय बाद टी20 सीरीज में वापसी करनी है। करीब 6 महीने बाद भारत की टीम सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज अगस्त के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करेगा। इस श्रृंखला से पहले खबरें आ रही है कि भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। तो आइए जानते हैं बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम-

ये खिलाड़ी होगा कप्तान!

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

भारत को अगस्त में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया मेजबान के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कंधों पर रहने वाली है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि जबसे सूर्या भारत के परमानेंट टी20 कप्तान बनाए गए हैं तब से उनका बल्ला खामोश है। बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

बतौर कप्तान पांड्या का भारत के लिए रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। जिसके चलते माना जा रहा है कि उन्हें वापस से भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है और बांग्लादेश के साथ होने वाली सीरीज में वही कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, गंभीर जल्द करवाएँगे टीम इंडिया में एंट्री

मयंक-ईशान की वापसी

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

भारतीय टीम और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आगामी टी20 सीरीज के लिए मयंक यादव और ईशान किशन की भारतीय स्क्वाड में वापसी हो सकती है। आपको बता दें, इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ वापसी का एक सुनहरा मौका हो सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (WK), संजू सैमसन (WK), रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है कि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड ऐसी हो सकती है। हालांकि इस श्रृंखला को लेकर अभी टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में बड़ा हादसा, निकोलस पूरन के शॉट से घायल हुआ फैन, लहूलुहान हालत में पहुँचा हॉस्पिटल