IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दोनों मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम को धूल चटा दी है। इसी सीरीज में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 (World Test Championship) के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है, फैंस का यह संभावना व्यक्त कर रहे है की रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) डब्ल्यूटीसी 2023 -25 चक्र में मजबूत स्थिति में है उन दो टीमों में से किसी के साथ फाइनल में भीड़ सकती हैं।
IND vs BAN: तीसरी बार WTC Final खेलेगी टीम इंडिया
हाल में समाप्त ही में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच समाप्त हुई श्रृंखला के बाद टीम इंडिया (Team India) के दोनों मुकाबले में शानदार जीत की बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में पहले स्थान पर बनी हुई है, मौजूदा समय में टीम इंडिया के 74.24 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद टीम इंडिया को 16 अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला खेलना है।
जबकि दूसरी ओर 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है की न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही अपनी जगह डबल्यूटीसी फाइनल 2025 के लिए लगभग पक्की कर सकती है।
यह भी पढें: संजू का आखिरी मौका, जबकि 3 युवाओं का होगा डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित
इन टीमों से हो सकता है WTC 205 Final
जैसा की हमने आपको बताया भारत और बांग्लादेश के मध्य खेली गई श्रृंखला में दोनो मैच जीतकर टीम इंडिया 74.24 प्रतिशत अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 – 25 (WTC 2023-25) के साइकल में नम्बर एक बनी हुई है। वहीं भारत के पीछे दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम है, जो 62.50 फीसदी अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम 55.56 प्रतिशत अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर बनी हुई है। अब ऐसे में यह संभावना व्यक्त की जा रही है की अगले साल लॉर्ड्स में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल (WTC Final 2025) मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अथवा भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जा सकता है।