Team India Announced For The First T20 Against Bangladesh
Team India

Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है, जिसे मेजबान भारत (Team India) ने 2 – 0 के अंतर से अपने नाम किया। अब दोनों देशों 3 मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला में आमने सामने होंगे। इस सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा और बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि पहले टी20 में कौन से 11 खिलाड़ियों मैदान पर उतर सकते हैं।

संजू को मिलेगा अंतिम मौका

Sanju Samson
Sanju Samson

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी20 श्रृंखला में बुरी तरह फ्लॉप होने के बावजूद संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया है। लेकिन अगर संजू यहां फ्लॉप होते हैं, तो यह उनकी अंतिम टी20 श्रृंखला साबित हो सकती है, क्योंकि इसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए नए खिलाड़ियों को आजमाना शुरू कर देगा। ऐसे में संजू सैमसन के लिए यह सीरीज करो या मरो की है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत-पाक मैच का टिकट मिल रहा है सिर्फ 342 रुपये में, जानें कैसे खरीदे

3 युवा करेंगे डेब्यू

Team India
Team India

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में भारत (Team India) की तरफ से तीन युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। ये तीन खिलाड़ी हर्षित राणा, मयंक अग्रवाल और नितीश कुमार रेड्डी हैं। इन तीनों ने भी आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। हर्षित कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, जबकि मयंक ने लखनऊ सुपर जाइंट्स का प्रतिनिधित्व किया। वहीं, नितीश सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थी।

ऐसी होगी Team India की प्लेइंग XI –

Team India
Team India

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India –

Team India
Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: जब मैच हार जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, तो बीवी पर निकालता है गुस्सा, जमकर देता है मां-बहन की गाली

"