Ind-Vs-Ban-Ashwin Jadeja Broke This Big 20 Year Old Record

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई थी कप्तान रोहित शर्मा,दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल समेत 6 बल्लेबाज 144 रनों पर ही आउट हो गए। जिसके बाद दिग्गज आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन के स्कोर तक पहुंचाया। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में ही अश्विन-जडेजा ने 20 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए अपने नाम किए है। 

IND vs BAN: अश्विन – जडेजा ने तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड 

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में कमाल को साझेदारी करते हुए मैच में भारतीय टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया है,जैसा की हमने आपको बताया कि एक समय भारतीय टीम ने 144 के स्कोर पर 6विकेट गवां दिया था। उसके बाद आर अश्विन ने नाबाद 102 रन और रविंद्र जडेजा 86 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को 339 रनों के स्कोर पर पहुंचाया।

इस दौरान दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 195 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। दरअसल 7वें नंबर या फिर इससे निचले क्रम में सचिन तेंदुलकर और जहीर खान को 2004 में 10 वें विकेट के लिए हुई 133 रनों की साझेदारी सबसे बड़ी थी, जिसे अश्विन – जडेजा की जोड़ी ने आज तोड़ दिया है। 

यह भी पढें: श्वेता तिवारी बेटी के दोस्त के साथ छुपकर कर रही थी घिनौना काम, पकड़े जाने पर पलक ने मचा दिया था बवाल

फ्लॉप हुए भारतीय टीम के टॉप बल्लेबाज

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

 

भारत तथा बांग्लादेश (IND vs BAN) के मध्य खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के टॉप बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से 6 – 6 रन निकलें, जबकि शुभमन गिल शून्य के स्कोर पर आउट होकर चलते बनें। वहीं केएल राहुल ने भी फैंस को निराश किया और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए, यशस्वी जायसवाल 56 रन और ऋषभ पंत 39 रन ने उपयोगी पारी जरूर खेली। 

साथ ही अश्विन – जडेजा की जोड़ी ने कमाल करते हुए मैच का पूरा रुख पलट दिया और पहला दिन समाप्त होने तक टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन तक पहुंचा दिया। फैंस यह उम्मीद कर रहे है की दिग्गज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी दूसरे दिन के पहले सेशन में अपना शतक पूरा करने में सफल रहेंगे।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर अब किसी हाल में नहीं करेंगे बर्दाश्त, कप्तानी की रेस में दौड़ रहे इस खिलाड़ी का पत्ता होगा साफ

"