Ind-Vs-Ban-Bangladesh-Tour-Last-For-3-Player

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत करीब आता दिख रहा है। सितंबर 2026 में होने वाला बांग्लादेश दौरा (IND vs BAN) तीन सीनियर खिलाड़ियों के लिए आखिरी वनडे सीरीज होगी। ये वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्षों तक भारतीय टीम की रीढ़ मानी जाती रही है और जिनके योगदान ने देश को कई यादगार जीत दिलाई हैं। पहले यह दौरा अगस्त 2025 में होना था, लेकिन अब यह एक साल से अधिक की देरी के बाद सितंबर 2026 में खेला जाएगा।

बांग्लादेश दौरे के बाद ODI में नहीं दिखेंगे ये 3 दिग्गज

Ind Vs Ban

बांग्लादेश दौरा (IND vs BAN) जिन तीन दिग्गज खिलाड़ियों का आखिरी वनडे सीरीज साबित हो सकता है  वो कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा हैं। रोहित और कोहली ने टेस्ट और टी-20 से पहले ही संन्यास ले लिया है और फिलहाल केवल वनडे में सक्रिय हैं।

ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ यह सीरीज दोनों के करियर का आखिरी अध्याय होगी। कोहली का वनडे करियर 300 से अधिक मैच, 14000+ रन, 50+ शतक और लगभग 58 के औसत के साथ बेहद शानदार रहा है।

यह भी पढ़ें-एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर, रिजवान, अफरीदी बाहर, 14 मैच वाला कप्तान

IND vs BAN वनडे सीरीज में अंतिम बार दिखेंगे रोहित!

रोहित शर्मा फिलाल वनडे में टीम इंडिया के कप्तान हैं। रोहित के नाम वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है और उन्होंने 270 से ज्यादा मैचों में 11000 से अधिक रन बनाए हैं। हालांकि हाल के वर्षों में उनकी फिटनेस और निरंतरता को लेकर सवाल उठते रहे हैं।

माना जा रहा है कि बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) के बाद रोहित शर्मा भी वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) को अलविदा कह सकते हैं। उनके संन्यास के साथ ही भारतीय वनडे टीम का एक सुनहरा युग भी समाप्त हो जाएगा।

ऑलराउंडर जिसने हर मुश्किल वक्त में टीम को संभाला

बांग्लादेश दौरा रवींद्र जडेजा के लिए लिए आखिरी वनडे सीरीज साबित हो सकता है। जडेजा टी-20 से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 200 से अधिक वनडे मैचों में 2800 से ज्यादा रन बनाए और 230 से अधिक विकेट भी लिए हैं।

हालांकि बीसीसीआई और इन तीनों ने अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि बांग्लादेश दौरे के बाद वो वनडे से संन्यास लेंगे। लेकिन यदि ऐसा हुआ तो यह सीरीज तीन महान खिलाड़ियों को सम्मानपूर्वक विदाई देने का भी एक खास अवसर बन जाएगा।

यह भी पढ़ें-शुभमन गिल की वजह से टीम इंडिया में मिली जगह, अब 35 दिन बाद क्रिकेट को अलविदा कहेगा ये सितारा

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...