Ind-Vs-Ban-Bangladesh-Won-The-Toss-And-Chose-To-Bat-Rohit-Sharma-Dropped-Ishan-Kishan-From-The-Playing-Xi

IND vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज यानी गुरुवार, 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया आज इस मुकाबले को जीत कर एक बार फिर अंक तालिका में नंबर एक टीम बनना चाहेगी। रोहित एंड कंपनी ने अभी टीम टूर्नामेंट के शुरूआती तीनों मैचों में जीत दर्ज की है और फ़िलहाल वे पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, बांग्लादेशी टीम अपनी हार का सिलसिला खत्म करना चाहेगी। उन्हें पिछले दो मुकाबलों में बैक टू बैक हार झेलनी पड़ी है। बहरहाल इस मुकाबले का टॉस हो चुका है और बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शन्टों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों ही टीमें ये मुकाबला जीतना चाहेगी। वहीं, मैच से पहले रोहित शर्मा और बांग्लादेशी टीम के कप्तान के बीच टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जोकि नजमुल की झोली में आकर गिरा। लिहाजा, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को गेंदबाजी का न्यौता दिया। बता दें कि इस मैदान पर अब तक 7 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 4 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने, जबकि 3 पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

यह आंकड़े बताते हैं कि आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के तीनों ही मुकाबलों में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। ऐसे में देखना होगा कि आज बांग्लादेश के खिलाफ क्या नतीजा आता है। आखिरी बार दोनों टीम को आमना सामना (IND vs BAN) एशिया कप 2023 में हुआ था, जहां बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया था। इसलिए आज रोहित की सेना को काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

IND vs BAN प्लेइंग इलेवन में क्या हैं बदलाव?

Ind Vs Ban: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, रोहित शर्मा ने ईशान किशन समेत इन मैच विनर खिलाड़ियों को किया प्लेइंग Xi से बाहर 
Ind Vs Ban

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब पिछले दो मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन दिखाने वाले शार्दुल ठाकुर को एक और मौका दिया गया है। वहीं, मोहम्मद शमी आज भी पानी पिलाते नजर आएंगे। दूसरी तरफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन फिट नहीं हुए हैं। नजमुल हुसैन शन्टों आज बांग्लादेश का नेतृत्व करेंगे। शाकिब के स्थान पर नसूम अहमद को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश : लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शन्टों (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

"