IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला गया, जिसे मेजबान भारत ने 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया श्रृंखला में 1 – 0 से आगे हो गई है। मगर इस मैच के दौरान मैदान पर एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली, जिसके बाद फैंस बीसीसीआई पर एक धाकड़ अपमान करने का आरोप लगा रही है।
IND vs BAN: BCCI ने किया ब्लंडर
बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में भारत के लिए दो खिलाड़ियों ने, तेज गेंदबाज मयंक यादव और हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया। किसी भी खिलाड़ी के लिए उसका पहला इंटरनेशनल मैच बेहद खास होता है। मगर बीसीसीआई की एक गलती से डेब्यूटेंट नितीश का यह अनुभव बर्बाद हो गया। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 5 खतरनाक खिलाड़ी हुए शामिल
IND vs BAN: नितीश का हुआ अपमान
दरअसल, नितीश कुमार रेड्डी जब मैदान पर उतरे तो सभी उन्हें देखकर हैरान रह गए, क्योंकि उनकी जर्सी पर नीतीश की जगह नितेश लिखा हुआ था। यह देख हर कोई चौंक गया। इससे बीसीसीआई की लॉजिस्टिक्स टीम से हुई बड़ी गलती के रूप में देखा जा रहा है। टीम इंडिया की जर्सी स्पांसर एडीडास जैसी बड़ी कम्पनी है। ऐसे में एक युवा खिलाड़ी का इस तरह अपमान होता देख सोशल मीडिया पर फैंस काफी निराश हैं।
IND vs BAN: जीत में दिया योगदान
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में नितीश कुमार रेड्डी ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया। पहले गेंदबाजी करते हुए वे अधिक सफल नहीं हुए। उन्होंने 2 ओवर में 17 रन खर्च किए और कोई सफलता भी नहीं मिली। मगर बल्लेबाजी के दौरान वे अच्छी लय में नजर आए। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए महज 24 गेंदों में 52* की अटूट साझेदारी की। नितीश ने अपनी पारी के दौरान एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए।