Match Report Of Day Three
IND vs BAN

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन मैच पर पकड़ रखने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपना शिकंजा और मजबूत कर लिया है। उन्हें मुकाबला जीतने के लिए महज 6 विकेट और चाहिए, जबकि मेहमान टीम को अभी भी 357 रनों की दरकार है। आइये आपको बताते हैं कि चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर क्या कुछ हुआ।

IND vs BAN: ऋषभ और गिल ने काटा बवाल

Rishabh And Gill
Rishabh And Gill

ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने तीसरे दिन का खेल 81/3 रन के स्कोर से आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों ने पहले सेशन में जमकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की खबर ली और भारत का दूसरी पारी में स्कोर 200 रन के पार पंहुचा दिया। इस दौरान ऋषभ और गिल ने अपना – अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दूसरी तरफ बांग्लादेशी गेंदबाज दिन के पहले सत्र में एक भी विकेट नहीं निकाल पाए।

यह भी पढ़ें : जारी हुआ एशिया कप 2024 का कार्यक्रम, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला, देखिए पूरा शेड्यूल

IND vs BAN: भारत ने घोषित की पारी

Team India
Team India

ऋषभ और शुभमन ने पहले सेशन के लय को दूसरे सत्र में भी जारी रखा और अपना – अपना शतक पूरा किया। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी इनिंग 287/4 के स्कोर पर घोषित कर दी। ऋषभ ने 128 गेंदों पर 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेली, जबकि गिल 10 चौकों और 4 छक्कों के साथ 119 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा केएल राहुल ने भी 19 बॉल में तेजी से 22* रन बनाए। इस तरह पहली पारी में 227 रन से पिछड़ने वाले बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का विशाल लक्ष्य मिला।

IND vs BAN: जीत के लिए करना होगा संघर्ष!

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

बांग्लादेश की पहली पारी देख कर लग रहा था कि यह मैच आज यानी तीसरे ही दिन खत्म हो जाएगा। मगर इस बार बांग्लादेश की बल्लेबाजी में काफी सुधार दिखा। गौरतलब है कि तीसरे दिन का खेल लगभग 45 मिनट पहले कम रोशनी और खराब मौसम के कारण रोक दिया गया। स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 37.2 ओवर में 158/4 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है। मगर अभी भी उन्हें जीत के लिए 357 रन और बनाने होंगे।

फ़िलहाल कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 51*(60) और शाकिब अल हसन 5*(14) रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके हैं। वहीं, एक सफलता जसप्रीत बुमराह को भी हासिल हुई।

यह भी पढ़ें : कंगारुओं की लंका लगाने को तैयार है टीम इंडिया का नया बुमराह, मजबूरी के आगे नहीं टेके घुटने, अब मचा रहा है धमाल

"