Ind Vs Ban Did The Team Management Do Injustice To Kl Rahul?

IND vs BAN : चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मैच में पकड़ बनाएं हुए है। टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को मैच में पूरी तरह से बैकफूट पर ढकेल दिया है। इस दौरान प्रशंसकों के मध्य टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर फैंस के बीच खूब तेजी से चर्चा हो रही है। दरअसल टीम के धाकड़  बल्लेबाज पहली पारी में पूरी तरह से फ्लॉप हो गए थे, जिसके बाद कुछ फैंस का यह मानना है की टीम प्रबंधन अगर गलत निर्णय नहीं लेती तो भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे।

IND vs BAN : केएल राहुल के साथ टीम प्रबंधन ने किया अन्याय?

Kl Rahul
Kl Rahul

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के मध्य खेले जा रहे मैच की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) से एक अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि धाकड़ बल्लेबाज पहली इनिंग में बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। यह उम्मीद की जा रही थी की  को विराट कोहली के बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेज जाएगा लेकिन उनकी जगह पहली में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले बल्लेबाजी के लिए आएं।

कुछ इसी तरह से दूसरी पारी में भी पंत को केएल राहुल से पहले भेजा गया। ऐसे में प्रशंसकों का यह कहना है की अगर दूसरी पारी उन्हे पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाता तो वह एक बड़ी पारी खेल सकते थे। सेकेंड इनिंग में उन्होंने 19 गेंदों में 22 रनों को नाबाद पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 4 दर्शनीय चौके लगाए।

यह भी पढ़ें : प्रीति झंगियानी के पति का हुआ भयानक कार एक्सीडेंट, नाजुक हालत में जिंदगी मौत से लड़ रहे हैं जंग, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

मैच जीतने की ओर अग्रसर भारतीय टीम

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

चेन्नई में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) अब मैच में जीत हासिल करने की ओर अग्रसर है। मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने आर अश्विन के 113 रन और रवींद्र जडेजा की 86 रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत टीम ने 376 रन बनाएं। जवाब में बांग्लादेश की टीम केवल 149 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी।

टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 227 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी इनिंग में शुभमन गिल 119 रन नाबाद और ऋषभ पंत 109 रन की बेहतरीन पारियों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। वहीं विरोधी टीम बांग्लादेश को 515 रनों का असंभव सा लक्ष्य दे दिया।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: हार्दिक दोबारा कप्तान, तो गिल समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर, T20 सीरीज में इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह!

"