Ind Vs Ban
IND vs BAN

IND vs BAN: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का विजयरथ जारी है। शनिवार को एंटीगुआ में सुपर 8 चरण के अपने दूसरे मुकाबले में रोहित एंड कम्पनी ने बांग्लादेश को 50 रन के बड़े अंतर से धूल छटा दी। इसके साथ ही नीली जर्सी वाली टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/5 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में महज 146/8 रन बना सकी। आइये आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IND vs BAN: भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Hardik Pandya
Hardik Pandya

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। भारत ने 20 ओवर में 196/5 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद ऋषभ पंत शिवम दुबे और आखिर में हार्दिक पांड्या ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए भारत को बड़े स्कोर तक पंहुचा दिया।

हार्दिक ने 27 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा विराट ने 37 (28) रन, ऋषभ ने 36 (24) और दुबे ने 34 (24) रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए रिशाद होसैन और तंज़ीम हसन शाकिब ने 2 – 2 विकेट, जबकि शाकिब अल हसन ने 1 विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें : अरबों का मालिक होने के बाद भी मुकेश अंबानी ने लड़की को दिया धोखा, लाखों का लगाया चूना

IND vs BAN: धराशायी हुई बांग्लादेश की टीम

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

भारत से मिले 197 रन का बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी थी। 10वें ओवर तक उनके महज 2 विकेट गिरे थे। मगर रन गति धीमी होने के कारण दबाव बढ़ता चला गया और बल्लेबाज विकेट गंवाते चले गए। हरी जर्सी वाली टीम के लिए कप्तान नजमुल होसैन शंतो ने 32 गेंदों पर 40 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा तंज़ीद हसन ने 29 (31) रन और रिशाद हसन ने 24 (10) रन बनाए।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को भी 2 – 2 सफलताएं मिली। उनके अलावा हार्दिक पांड्या को भी 1 विकेट मिला।

यह भी पढ़ें : ‘तुम भी पर्चा दिखा…..’ पाकिस्तान की संसद में भी हुई बाबर आज़म की थू-थू, दिग्गज नेता ने सरेआम उड़ाया मजाक

"