India Defeated Bangladesh By 6 Wickets
IND vs ENG

IND vs BAN: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदकर अपने अभियान की शानदार जीत के साथ शुरुआत की है। हरी जर्सी वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 44.5 ओवर में 228 रन बनाकर ढेर हो गयी। इसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत 21 गेंदें शेष रहते 231/4 रन बना लिए और मैच को अपने नाम कर लिया।

IND vs BAN: शुभमन गिल ने मचाया धमाल

Shubman Gill And Kl Rahul
Shubman Gill And Kl Rahul

बांग्लादेश से मिले 229 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को बढ़िया शुरुआत दिलाई। हालांकि, रोहित 36 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और 38 गेंदों पर महज 22 रन बना सके। श्रेयस अय्यर (15 रन) और अक्षर पटेल (8 रन) भी सस्ते में निपट गए। मगर शुभमन गिल ने एक छोर को संभाल कर रखा।

गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87* रन की मैच जीताऊ साझेदारी की। इस दौरान युवा बल्लेबाज ने अपना 8वां वनडे शतक भी जड़ा। गिल ने 129 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101* रन बनाए। राहुल ने भी 41* रनों की बढ़िया इनिंग खेली।

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने अपनी संपत्ति का किया बंटवारा! अरबाज-सोहेल को छोड़ इस शख्स के नाम की सारी संपत्ति

भारतीय गेंदबाजों ने भी मचाया धमाल

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह उनकी भूल साबित हुई। सौम्या सरकार के रूप में मोहम्मद शमी ने हरी जर्सी वाली टीम को पहला झटका मैच के पहले ही ओवर में दे दिया है। इसके बाद दूसरे में ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को भी 0 के स्कोर पर चलता कर भारत को दमदार शुरुआत दिलाई।

मेहदी हसन मिराज भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें भी शमी ने महज 5 रन के स्कोर पर निपटा दिया। वहीं, पारी के 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने तंज़ीद हसन (25 रन) और मुश्फिकुर रहीम को बैक टू बैक दो गेंदों पर आउट कर दिया। अक्षर की हैट्रिक भी पूरी हो जाती, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्लिप पर कैच टपका दिया।

महंगा पड़ा रोहित का कैच ड्रॉप

रोहित शर्मा ने जाकिर अली का कैच ड्रॉप किया था, जो भारतीय खेमे को काफी महंगा पड़ा। जाकिर ने तौहीद हिरदॉय के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 154 रन की बढ़िया साझेदारी कर अपनी टीम को सम्मान जनक स्कोर पर पहुंचाया। इससे पहले बांग्लादेश का स्कोर एक समय पर 35/5 हो गया था। जाकिर ने 68 रन बनाए, तो दूसरी तरफ हिरदॉय के बल्ले से शानदार शतक निकला। उन्होंने चोटिल पैर के साथ संघर्ष करते हुए 118 गेंदों पर 6 चौकों और 2 चौकों की मदद से 100 रन बनाए।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। हर्षित राणा को भी 3 सफलताएं मिली। शेष दो विकेट अक्षर पटेल को मिले। अब भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अगला मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….टीम इंडिया में असफल विजय शंकर का रणजी में ताबड़तोड़ प्रदर्शन, 43 चौके और 12 छक्के की मदद से कूट डाले 476 रन