Ind Vs Ban

IND vs BAN: हाल ही में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है जो वनडे फॉर्मेट में खेला गया. इस फॉर्मेट में भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. ऐसे में यह तय है कि चैंपियंस ट्रॉफी में जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है उनकी आने वाली वनडे सीरीज में जगह पक्की है. टीम इंडिया को जल्द ही बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर जाना है, जहां तीन मैचों की वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

IND vs BAN: रोहित करेंगे वनडे में कप्तानी

Ind Vs Ban

चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, ठीक बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी वह टीम इंडिया को लीड करते नजर आएंगे. बतौर कप्तान उनका रिकार्ड काफी ज्यादा शानदार रहा है जिन्होंने अपनी कप्तानी में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें निखारने का काम किया है, इसीलिए इस सीरीज की कप्तानी रोहित कर सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित ने स्पष्ट कर दिया कि वह इस फॉर्मेट से अभी संन्यास नहीं लेने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: प्रीति ज़िंटा के लिए IPL 2025 बना अभिशाप, टीम से बाहर हुआ ODI का नंबर-1 खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी

Ind Vs Ban

बैक इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह जो कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाए, वह बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. साथ ही साथ इस सीरीज के लिए टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे, जिन्होंने कई मौके पर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इसमें श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवार्थी, ऋषभ पंत का नाम शामिल है.

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले आधे से ज्यादा खिलाड़ी शामिल

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम इंडिया को इसी साल अगस्त के महीने में वनडे सीरीज खेलनी है जहां चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए जिन खिलाड़ी को शामिल किया गया था, उनमें से आधे से ज्यादा खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में हिस्सा लेंगे जहां इस सीरीज में युवा और धुरंधर खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों का भरपूर मिश्रण मिलेगा.

बांग्लादेश IND vs BAN के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवार्थी, अर्शदीप सिंह.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: LSG के इस खिलाड़ी को लगा झटका, 11 करोड़ में सोल्ड होने के बावजूद नहीं मिलेगी सैलरी