India'S Playing Xi Announced For The Second T20 Match
IND vs BAN

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का पहला मुकाबला मेजबान भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया। अब सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में शानदार जीत के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अगले टी20 में बदलाव के संकेत दिए थे। ऐसे में आइये जानते हैं कि भारत की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते हैं –

IND vs BAN: दिल्ली का लड़का करेगा डेब्यू

Team India
Team India

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मयंक यादव और हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका मिला था। दोनों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया। ऐसे में अब अगले मुकाबले में हर्षित राणा को भी पदार्पण का चांस मिल सकता है। हर्षित ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। मगर वे घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। इसके अलावा संजू सैमसन के स्थान जितेश शर्मा को जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘अगले मैच से पहले सोचना….’ एकतरफा जीत के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव, बदलाव के दिए संकेत

IND vs BAN: ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI –

Team India
Team India

बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा

ऑलराउंडर्स:  वाशिंगटन सुन्दर, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग,

गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुन्दर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

IND vs BAN: भारत का फुल स्क्वाड इस प्रकार है –

Team India
Team India

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, रियान पराग, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: करियर बचाने के चक्कर में संजू सैमसन ने ताक पर रख दी टीम इंडिया की जीत, लाइव मैच में कर डाली घटिया हरकत

"