India'S Probable Playing Xi For Chennai Test
IND vs BAN

IND vs BAN: टीम इंडिया पिछले लम्बे समय से ब्रेक पर है। मगर अब वे एक्शन में लौटने के लिए तैयार हैं। रोहित एंड कम्पनी को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। यह श्रृंखला भारत के लिए कई मायनों में अहम है, क्योंकि इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल सीरीज खेलनी हैं। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि टीम के बेस्ट 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा जाए।

IND vs BAN: राहुल – पंत को नहीं मिलेगा मौका

Team India
Team India

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए चयनित स्क्वाड में केएल राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसी दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है। उनके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भी टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे। भारत को डब्ल्यूटीसी के इस चक्र में अगली दो सीरीज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट सरफराज और जुरेल को बांग्लादेश के खिलाफ आजमाकर उनकी प्रतिभा आंकना चाहेगा।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अजीत अगरकर चुनेंगे टीम, नए कप्तान और उपकप्तान का होगा ऐलान

IND vs BAN: ऐसी होगी प्लेइंग XI

Team India Test
Team India Test

भारत की प्लेइंग इलेवन में अन्य खिलाड़ियों के नाम भी लगभग तय है। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करेंगे। इसके अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली और सरफराज, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर मध्यक्रम का भार संभालेंगे। हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। इसके अलावा भारत के तीन तेज गेंदबाज एक्शन में नजर आ सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की तिकड़ी बांग्लादेशी बल्लेबाजों का इम्तिहान लेती नजर आएगी।

IND vs BAN: भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India Test
Team India Test

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें : लखनऊ छोड़ेंगे केएल राहुल, आईपीएल 2025 में RCB में होंगे शामिल, खुद दिया चौंकाने वाला बयान