IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त में होने वाली वनडे सीरीज (IND vs BAN) के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम तैयार है। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन की वापसी का है, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से पहले ही सबका ध्यान खींचा था। वहीं गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज को फिर से अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जबकि करुण नायर को भी एक बार फिर वनडे टीम में मौका मिला है।
IND vs BAN वनडे सीरीज में ईशान किशन की वापसी!
भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी ने टीम को मजबूती प्रदान की है। ईशान अब तक 27 वनडे मैचों में 933 रन बना चुके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ ही उन्होंने दिसंबर 2022 में 210 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली थी। उनकी यह पारी आज भी फैंस के दिलों में बसती है। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली टीम को तेज़ शुरुआत देने में मदद कर सकती है।
यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6….. सरफराज का छक्कों वाला तूफान! सिर्फ चुटकियों में जड़ दिया तिहरा शतक, गेंदबाज़ों की हालत पस्त
मोहम्मद सिराज फिर संभालेंगे गेंदबाज़ी की कमान
भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) वनडे सीरीज में गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज एक बार फिर मुख्य भूमिका में नज़र आ सकते हैं। मोहम्मद सिराज ने 44 वनडे मैचों में 71 विकेट लिए हैं।
मोहम्मद सिराज ने 2023 एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेकर तहलका मचाया था। वह जनवरी 2023 में आईसीसी (ICC) वनडे (ODI) गेंदबाज़ी रैंकिंग में नंबर 1 भी रह चुके हैं।
लंबे समय बाद करुण नायर का नाम भी संभावित टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं और 23 की औसत से 46 रन बनाए हैं। हालांकि, सीमित अवसरों के बावजूद उनका घरेलू रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
टीम अभी घोषित नहीं, घोषणा जल्द ही
यह 15 सदस्यीय टीम भारत-बांग्लादेश एकदिवसीय सीरीज के लिए संभावित टीम मानी जा रही है, क्योंकि BCCI की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। हालांकि खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन और फिटनेस को देखते हुए इसमें बदलाव की संभावना कम ही है।
15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया-
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।