Ind-Vs-Ban-Ishan-Prithvi-Return-Karun-Gets-Chance-15-Member-Indian-Team-For-Bangladesh-Odi-Series

IND vs BAN: टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है, जिसके बाद खिलाड़ियों का हौसला बुलंदियों पर है. चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद देखा जाए तो वनडे फॉर्मेट में भारत को कई सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) पांच मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी.

इसी साल अगस्त महीने में टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है जहां पांच मैचों की वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके लिए सालों से टीम इंडिया से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.

IND vs BAN: रोहित शर्मा के हाथों में होगी कप्तानी

Ind Vs Ban

चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी की हैं, ठीक बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी वह टीम इंडिया को लीड करते नजर आएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वह अभी वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने वाले हैं. ऐसे में आने वाले कुछ समय तक रोहित ही इस फॉर्मेट की कप्तानी करेंगे जिनके बतौर कप्तान आंकड़े बड़े शानदार है.

इशान और पृथ्वी की टीम में वापसी

Ind Vs Ban

काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं, जिनके अंदर शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत है. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले पृथ्वी शॉ और करुण नायर को भी बीसीसीआई इस सीरीज में वापसी करने का मौका दे सकती है

जिनके अंदर भारत के लिए एक अच्छी पारी खेलने की काबिलियत नजर आती है. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस सीरीज के लिए टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे जिन्होंने कई मौके पर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

बीसीसीआई ने शुरू की वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी

2027 में टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप खेलना है जिसके लिए अभी से ही बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी है और उन खिलाड़ियों को आजमाने की कोशिश हो रही है जो भारत के लिए इस टूर्नामेंट में न केवल शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं, बल्कि भारत को ट्रॉफी जीताने की भी काबिलियत रखते हैं. यही वजह है कि एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ियों पर बीसीसीआई अपना दांव खेल रही है.

IND vs BAN: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: 10 छक्के और 9 चौके, DC के खिलाड़ी में आई सूर्या की आत्मा, सिर्फ इतनी सी गेदों में खेल डाली 110 रन की नाबाद पारी