Match Report Of The Day Two
IND vs BAN

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। पहले दिन रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुकाबले में पकड़ रखने वाली टीम इंडिया ने दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह और अन्य गेंदबजों की मदद से बांग्लादेश को बैकफुट पर रखा। इतना ही नहीं मेहमान टीम की पहली पारी सस्ते में निपटाने के बाद अब भारत को जीत की खुशबू भी आने लगी है। आइये आपको दूसरे दिन के घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IND vs BAN: भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Shadman Islam
Shadman Islam

दूसरे दिन भारत ने अपनी बल्लेबाजी 339/6 रन के स्कोर से आगे बढ़ाई। मगर नै गेंद के सामने रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अधिक देर नहीं टिक पाए और पूरी भारतीय पारी 276 रन के स्कोर पर सिमट गई। खराब शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया के यह स्कोर काफी बड़ा है। दूसरी तरफ बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब हुई। 50 रन के भीतर ही उनके 5 विकेट गिर गए। भारतीय तेज गेंदबाजों का बांग्लादेशी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं थी।

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर तिरुपति मंदिर के रहस्यों के बारे में? जहां विर्जमान है भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी!

IND vs BAN: दूसरे सेशन में भी बरपाया कहर

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

पहले सत्र में बांग्लादेश का स्कोर 26/3 था। दूसरे सेशन में उन्होंने जरूर कुछ बड़ी साझेदारियों की उम्मीद की होगी, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। देखते हुए देखते पूरी बांग्लादेशी टीम बिखर गई और उन्होंने पहली पारी में 149 रन बनाए। 32 रन बनाने वाले शाकिब अल हसन टीम के टॉप रन स्कोरर रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और रविंद्र जडेजा को 2 – 2 सफलताएं मिली।

IND vs BAN: भारत की फिर हुई खराब शुरुआत

Shubman Gill
Shubman Gill

पहली पारी में मिली 227 रन की बड़ी बढ़त के बावजूद भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (10) और विराट कोहली (17) एक बार फिर सस्ते में निपट गए। इस तरह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 81/3 है। फिलहाल शुभमन गिल 64 गेंदों पर 33* रन और ऋषभ पंत 12 बॉल में 13* रन बनकर क्रीज पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2025: मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, तारिख और वेन्यू के साथ जारी की यह महत्वपूर्ण जानकारी

"