IND vs BAN: टीम इंडिया के अधिकतर सीनियर खिलाड़ी बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। माना जा रहा है कि इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में प्राथमिकता मिल सकती है। यही वजह है कि मुशीर खान और मानव सुथार जैसे युवा खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं।
IND vs BAN: मुशीर खान ने दिखाया जलवा

19 साल के मुशीर खान दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया B का हिस्सा हैं। उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया A के खिलाफ मुश्किल समय में शानदार शतकीय पारी खेल कर एक बार फिर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दी है। B टीम का स्कोर एक समय पर 94/7 था। मगर इसके बाद मुशीर ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और टीम को 321 रन के स्कोर तक पंहुचा दिया।
मुशीर ने 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 181 रन की बेहतरीन पारी खेली। वे बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में अपनी ही भाई सरफराज खान को रिप्लेस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : स्कूल टीचर के बेटे ने काटा गदर, शमी-बुमराह-सिराज के तोड़े रिकॉर्ड, सिर्फ इतनी गेंदों में चटकाए 7 विकेट
IND vs BAN: मानव सुथार ने भी जीता दिल

22 साल के मानव सुथार ने भी दिलीप ट्रॉफी में अपने बढ़िया प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। वे इंडिया C टीम का हिस्सा हैं और इंडिया D के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट लेते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। मानव दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू में बेस्ट गेंदबाजी आकड़ें हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
पहली पारी में केवल एक विकेट लेने वाले मानव सुथार ने दूसरी पारी में इंडिया डी के ऊपर कहर बरपाते हुए 7 विकेट हासिल किए। यही वजह है कि उन्हें भी कुलदीप यादव के स्थान पर बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : दलीफ ट्रॉफी में फ्लॉप हुए केएल राहुल ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खलेंगे अपना आखिरी विदाई मैच