Rohit Sharma And Jasprit Bumrah Out Of Team India For The Last 2 Tests
Team India

Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है, जहां टॉस जीतने के बावजूद भारत (Team India) की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। मगर इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कीवी टीम के खिलाफ आगामी दोनों टेस्ट मैचों से बाहर से बाहर हो गए हैं। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Team India से बाहर हुए रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, भारत (Team India) के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह प्रेग्नेंट हैं। बेबी बंप के साथ सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो उपलब्ध हैं। इसी क्रम में बताया जा रहा है कि उनकी डिलीवरी डेट काफी नजदीक है और रोहित शर्मा नाजुक हालातों में अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। अगले दोनों टेस्ट मैचों से ब्रेक ले सकते हैं।

हिटमैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई को इस बात की जानकारी दे दी थी। यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें: RCB और दिल्ली की रिटेंशन लिस्ट आई सामने! कैमरून ग्रीन और डेविड वॉर्नर समेत कई खिलाड़ी हुए रातों रात बरोजगार

जसप्रीत बुमराह को भी मिलेगा ब्रेक

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

भारत को न्यूजीलैंड के बाद अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलनी है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की लम्बी टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। ऐसे में टीम मैनजमेंट चाहेगा कि भारतीय खेमे (Team India) का सबसे प्रमुख गेंदबाज कंगारुओं के खिलाफ सीरीज में एकदम फ्रेश रहे। इसलिए वे उपकप्तान होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दोनों मुकाबलों में ब्रेक दे सकते हैं।

यह खिलाड़ी होगा कप्तान

Team India
Team India

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। वे पहले भी टेस्ट प्रारूप में भारत की अगुवाई कर चुके हैं। ऐसे में कप्तान और उपकप्तान की अनुपस्थिति में राहुल कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: LSG ने केएल राहुल को किया रिलीज! IPL 2025 में RCB नहीं, इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

"