Ind-Vs-Ban-Team-Gets-Special-Welcome-In-Kanpur

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया था. अब भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा मुकाबला कानपुर एक फेमस ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच बड़ा खास होने वाला हैं. क्योंकि कानपुर टेस्ट से पहले वहां के आयोजकों और स्टेडियम के अधिकारियों ने खिलाड़ियों के बड़ी सारी सुविधाओं पर ध्यान दिया हैं.

IND vs BAN का दूसरा टेस्ट कानपुर में होगा

Ind Vs Ban

स्टेडियम से लेकर होटल तक तैयारी जोरों पर हैं. प्लेयर्स (IND vs BAN) और स्टाफ के रुकने कि व्यवस्था होटल लैंडमार्क में रखा गया है. जहां उन्हें खाने-पीने के लिए भी कई तरीके के व्यंजन परोसे जाएंगे. इस बार खिलाड़ियों को 5 दिन तक 5 अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग पकवान प्रोसे जाएंगे. उनके लिए विभिन्न राज्यों के विशेष खाने की व्यवस्था की गई है. पहले दिन के खाने में मुख्य रूप से नाहारी और कुलचे शामिल होंगे. इसके बाद अगले दिन अलग तरीके के व्यंजन परोसे जाएंगे.

रुकने से लेकर खाने की रहेगी विशेष व्यवस्था

Ind Vs Ban

खिलाड़ियों (IND vs BAN) कि पसंद का ध्यान रखते हुए खिलाड़ियों को उनकी पसंद के अनुसार भोजन दिया जाएगा. 27 सितंबर से शुरू होने वाला है खिलाड़ियों के लिए कानपुर में सुरक्षा के पुखते इन्तेजाम किए गए हैं. होटल लैंडमार्क के कर्मचारियों को खिलाड़ियों (IND vs BAN) की पसंद-नापसंद का अच्छे से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. होटल के प्रमुख शेफ बलराम सिंह ने बताया कि वे पहले भी खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यंजन बनाते थे और अपनी पसंद के हिसाब से इस बार भी खास व्यंजन बनाएंगे.

होटल के कर्मचारी रखेंगे व्यवस्था का पूरा ध्यान

Ind Vs Ban

वहीं अधिकारी मनोज पुंडीर ने बताया था कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में लैश ग्रीन विकेट टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे. नेट प्रैक्टिस व मुख्य पिच को हमने तैयार किया है. एक शानदार टेस्ट मैच (IND vs BAN) यहां दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा. मैच को लेकर हर लेवल पर ग्रुप पूरा कर लिया गया है. इसी तरह अन्य अधिकारी प्रेम मनोहर गुप्ता ने कहा ग्रीनपार्क स्टेडियम में आने वाले समय में जल्द ही यहां टेस्ट और टी-20 मैच भी होंगे. कमिश्नर अमित गुप्ता ने सोमवार को ही ग्रीनपार्क स्टेडियम में का निरिक्षण किया था.

स्टेडियम में खिलाड़ियों का विशेष स्वागत

Ind Vs Ban

इस मौके (IND vs BAN) पर उन्होंने वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर से सारी जानकारी हासिल की. कमिश्नर अमित गुप्ता ने कहा कि सभी स्टेडियमों से जुड़े सभी सामानों को पूरा कर लें. कहीं किसी की चीज कि कमी आई तो ठीक नहीं होगा. खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए पिकलबॉल कोर्ट पर होटल की रूफ टॉप तैयार की गई है. इसके अलावा स्विमिंग पूल भी तैयार किया गया है, जहां वे मनोरंजन कर सकेंगे. पूल को हाइजेनिक किया गया है.

खिलाड़ियों के लिए मनोरंजन की होगी सारी सुविधा

Ind Vs Ban

इतना ही नहीं उनके नाम और फोटो के अनुसार उनके लिए टॉवेल और पिलो कवर भी कस्टमाइज्ड कारीगरों द्वारा खरीदे गए हैं. पूरा होटल भारतीय और बांग्लादेश की टीम की पसंद के अनुसार ही तैयार किया गया है. वहीं शेफ ने बताया कि रवि शास्त्री के लिए निहारी यखनी पुलाव बनाया जाएगा. इसके साथ ही मुरली बेसन कि रोटी-साग का स्वाद लेंगे. ग्रीनपार्क स्टेडियम में वर्ष 2013 में रेलवे से लेकर इंटरनेशनल मैच (IND vs BAN) और आईपीएल मैच हुए हैं.

खिलाड़ियों को परोसे जाएंगे मन-पसंद के व्यंजन

Ind Vs Ban

याहया अमीन ने बताया कि मैच (IND vs BAN) में हर्षा भोगले के लिए पूरी तरह से शाकाहारी भोजन बनाया जाएगा. इसमें दम आलू, शाही भिंडी, स्टफ नान शामिल है. दीप दास गुप्ता के लिए स्पेशल आम कुल्फी, चिकन नूरजहानी, कीमा तैयार किया जाएगा. बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाड़ियों को खाने में क्या मिलेगा इसकी सूची अभी भी नहीं आई है.

यह भी पढ़ें : कपिल देव ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, बोले – ‘दोनों का समय अब खत्म हो गया संन्यास लेना चाहिए….

"