Ind-Vs-Ban-Team-India-15-Member-Team-Finalized-For-Bangladesh-T20-Series

IND vs BAN : अगस्त महीने में टीम इंडिया को बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करना है जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और कहीं ना कहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका इस सीरीज में खेलना पूरी तरह से स्पष्ट है. 17 अगस्त से शुरू होने वाले बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी-20 सीरीज में इस वक्त तीन ऐसे गेंदबाज शिरकत करते नजर आएंगे, जिनके अंदर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता नजर आती है.

IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह

Ind Vs Ban

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कई मौके पर अपनी गेंदबाजी से टीम को मैच जीता चुके हैं और बांग्लादेश दौरे पर भी इस खिलाड़ी को इसी तरह का करिश्मा दिखाना होगा. आपको बता दे की जसप्रीत बुमराह के अंदर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता नजर आती है जिन्होंने कई बार अपने आप को साबित भी किया है.

यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह के टीम इंडिया में होने से टीम को न केवल मजबूती मिलेगी बल्कि यह टीम विरोधियों का डटकर सामना करेगी. ऐसा पहली बार है जब बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया कोई टी-20 सीरीज खेल रही है. यही वजह है की जीत के अलावा भारत और कोई उम्मीद नहीं रखना चाहेगा.

हर्षित राणा

Ind Vs Ban

हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त कारनामा किया था. इस खिलाड़ी के अंदर अपनी गेंदबाजी रफ्तार से मिडिल ओवर में विकेट निकालने की क्षमता है जो इस वक्त टीम इंडिया में कई गेंदबाजों से बेहतर विकल्प माने जा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान इस खिलाड़ी ने चार विकेट लिए और उनकी इकोनामी भी कमाल की रही.

यही वजह है कि बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ धुरंधर खिलाड़ियों को हर्षित अच्छे से सबक सिखा सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की यह साफ मंशा झलक रही है कि वह एक मजबूत गेंदबाजी अटैक के साथ इस दौरे पर जाना चाहती है. यही वजह है कि स्क्वाड में हर्षित राणा का शामिल होना हर तरफ से तय नजर आ रहा है.

मयंक यादव

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी मयंक यादव जो हमेशा अपनी गति के लिए पहचाने जाते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी, जिसके बाद वह चर्चा में आ गए थे. हालांकि काफी लंबे समय से वह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन अगस्त महीने से बांग्लादेश दौरे की शुरुआत होगी जहां मयंक यादव टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं और इस दौरे पर वह अपनी गेंदबाजी रफ्तार से भारत के लिए गेम चेंजर साबित होंगे.

Read Also: CSK में बड़ा फेरबदल, धोनी, दीपक हुड्डा और विजय शंकर समेत 7 बड़े खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज