Team India Defeated Bangladesh By 133 Runs In The Third T20.
IND vs BAN

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसे मेजबान भारत ने 133 रन के विशाल अंदर से अपने नाम कर देशवाशियों को दशहरा का तोहफा दिया। इसके साथ ही सूर्या एंड कंपनी ने सीरीज में बांग्लादेश का 3 – 0 से सूपड़ा साफ कर दिया। भारत की तूफानी बल्लेबाजी के सामने पड़ोसी देश कहीं नहीं टिक सका और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। आइये आपको मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IND vs BAN: संजू – सूर्या ने काटा बवाल

Sanju And Suryakumar
Sanju And Suryakumar

टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और यह सही भी साबित हुआ। अभिषेक शर्मा के रूप में भले ही टीम को पहला झटका महज 23 रन के स्कोर पर लगा गया, लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और कप्तान सूर्याकुमार यादव के बीच हुई 173(70) रन की विशाल पारी ने मैच का रुख पलट दिया।

उन्होंने बांग्लादेश के हर गेंदबाज की पिटाई करते हुए तेज गति से रन बनाए। संजू ने महज 47 गेंदों पर 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 111 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि सूर्या ने 35 गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्कों की सहायता से 75 रन जड़े। इसके अलावा रियान पराग ने 34 (13), हार्दिक पांड्या ने 47 (18) रन की आतिशी पारी खेलते हुए भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 297/6 रन का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें:  न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, कोहली-सरफराज-केएल राहुल को किया बाहर

IND vs BAN: ढ़ेर हुआ बांग्लादेश

Team India
Team India

भारत से मिले 298 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पारी की पहली ही गेंद पर परवेज होसैन अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि, इसके बाद कुछ छोटी बड़ी साझेदारियां जरूर हुई, लेकिन भारत के विशाल स्कोर के सामने यह किसी काम नहीं आई।

बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन तौहीद हिरदॉय ने बनाए। उन्होंने 42 गेंदों पर 63 रन बनाए। उनके अलावा लिटन दास ने 42 (25) का योगदान दिया। शेष कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलनी में सफल नहीं हो सका। पूरी टीम 20 ओवर ने केवल 164/7 रन बना पाई। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। वहीं, मयंक यादव को 2, जबकि नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने 30 की उम्र में ही किया संन्यास का ऐलान! क्रिकेट छोड़ करेंगे 40 हजार की ये नौकरी

"