Ind Vs Ban : Team India Did Not Support This Issue In The First Test Match.

IND vs BAN : चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 280 रनों से पराजित किया है। साथ ही भारतीय टीम (Team India) ने 2 मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। इस बीच एक मुद्दे को लेकर प्रशंसकों के बीच बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है, आगे हम उसके बारें में विस्तर से बताने वाले है।

IND vs BAN : टीम इंडिया ने नहीं उठाया ये मुद्दा

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban
भारत तथा बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया है। इसी बीच एक मुद्दे को लेकर फैंस के बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है, आगे हम इसके बारें में विस्तार से बात करने वाले है। दरअसल मौजूदा समय में पड़ोसी देश बांग्लादेश में हालात सही नहीं है, वहाँ पर अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है।
इस दौरान यह उम्मीद की जा रही थी की बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन करेगी, हालांकि टीम इंडिया ने ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया। वहीं साल 2021 टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम ने ब्लैक लिव्स मैटर का समर्थन किया था। जिसके बाद से फैंस थोड़े से दुखी दिखाई दे रहे है।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह नहीं, बल्कि इस गेंदबाज के आगे थर-थर कांपेगा ऑस्ट्रेलिया, पिता बनाना चाहते थे अवसर

इस दिन से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

चेन्नई में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया (Team India) ने 280 रनों से आसानी से अपने नाम कर लिया है, वहीं दूसरा मुकाबला अब 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है।

इस दौरान यह संभावना व्यक्त की जा रही है की भारतीय टीम (Team India) कानपुर में होने वाले मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर बांग्लादेश को 2-0 से सीरीज हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल (WTC 2025 Final) के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर लेगी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड तथा ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों से खेलना है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा पर सब कुछ लुटाने को तैयार हैं काव्या मारन! सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई करते नजर आएंगे हिटमैन

"