IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस दौरान फैंस के मध्य यह चर्चा बड़ी तेजी से की जा रही है की आगामी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम (Team India) के अंतिम एकादश में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है? इस पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है।
IND vs BAN: ये बड़े खिलाड़ी दूसरे मैच में होंगे बाहर?
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के मध्य खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दूसरे मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह टीम के धाकड़ खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को भारतीय टीम में जगह दी जा सकती है।
आईपीएल 2024 के दौरान नीतीश ने अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से सबको खूब प्रभावित किया था। यह उम्मीद की जा रही है की वह भारतीय टीम के लिए भी खेलते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाने में मददगार साबित हो। वहीं यह कहा जा रहा है की दूसरे मैच में रियान पराग और आवेश खान जैसे स्तर खिलाड़ी भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते है।
दूसरे मैच में इन युवाओं को प्लेइंग XI मिलेगी जगह?
9 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी संजु सैमसन और अभिषेक शर्मा भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते है। वहीं नंबर 3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आ सकते है। जबकि नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और नंबर 5 पर नीतीश कुमार रेड्डी तथा नंबर 6 पर रिंकू सिंह बैटिंग के लिए आ सकते है।
लोवर ऑर्डर में वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी की बागडोर संभाल सकते है, वहीं गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा और मयंक यादव नजर आ सकते है। आइए देखते है भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजु सैमसन, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी,रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव