Team India'S Playing Xi Announced For The Third T20
IND vs BAN

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला बुधवार को दिल्ली में खेला गया, जिसे मेजबान भारत ने 86 रन से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही सूर्या एंड कंपनी ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। अब उन्हें अंतिम मैच शनिवार को हैदराबाद में खेलना है। इस मैच के लिए हेड कोच गौतम गंभीर भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं।

IND vs BAN: संजू – हार्दिक होंगे बाहर

Sanju Samson
Sanju Samson

बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो 2 मुकाबलों में संजू सैमसन अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हुए हैं। बुधवार को भी उन्हें अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन वे महज 10 रन बनाकर निपट गए। ऐसे में अगले मुकाबले से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या को भी ब्रेक दिए जाने की संभावना है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 के दौरान हार्दिक को गेंदबाजी का मौका नहीं दिया, क्योंकि वे अन्य खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे। ऐसे में अब तीसरे टी20 से उन्हें पूरी तरह प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए टीम इंडिया ने तैयार किया सॉलिड प्लान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतारेगी ये 11 ऑलराउंडर्स

IND vs BAN: इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

संजू सैमसन के स्थान पर जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। मगर वे मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या के स्थान पर तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है। वे अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पारी का आगाज भी कर सकते हैं। इसके अलावा शेष प्लेइंग इलेवन में बदलाव काफी मुश्किल है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर अन्य युवा खिलाड़ियों को कुछ और मौके देना चाहेंगे।

IND vs BAN: भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: एक बार फिर ढेर हुए संजू सैमसन, दहाई का आंकड़ा छूते ही होने लगते हैं बैचेन