Team India'S Probable Playing Xi For Chennai Test
IND vs BAN

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने रविवार को भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को 16 सदस्यीय टीम इंडिया में शामिल किया गया है। मगर इनमें से कौन 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे ये अभी तक नहीं बताया गया है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की पुरानी रणनीतियों पर ध्यान दें तो भारत की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर लगभग स्पष्ट नजर आती है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को घर में घुसकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0 – 2 से रौंदकर इतिहास रचा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा पहले मुकाबले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेंगे। वे अपने बेस्ट खिलाड़ियों को मैदान पर उतारकर हर हाल में पहला टेस्ट जीतना चाहेंगे, जबकि दूसरे मैच में वे कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इसे स्पिनर फ्रेंडली मैदान माना जाता है, इसलिए टीम इंडिया 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है।

यह भी पढ़ें : बर्थडे बॉय शुभमन गिल ने फैंस को दिया खास तोहफा, विश करने के लिए मोबाइल नंबर कर दिया पब्लिक, आप भी देखिए

ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI –

Team India
Team India

बल्लेबाज: कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। शुभमन गिल एक बार फिर नंबर 3 और विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। इसके बाद केएल राहुल एवं ऋषभ पंत बल्लेबाजी का मोर्चा संभालेंगे ,

ऑलराउंडर: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी के साथ – साथ बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

गेंदबाज: पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के ऊपर होगा। इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेनेट रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के कन्धों पर होगा।

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI –

Team India Test
Team India Test

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

पूरी भारतीय स्क्वाड इस प्रकार है –

Team India Test
Team India Test

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (WK), ध्रुव जुरेल (WK), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

यह भी पढ़ें : लंदन में बेटे अकाय को गोद में लेकर घूमते दिखे विराट और अनुष्का, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO