IND vs BAN : अगले साल अगस्त 2025 में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की शृंखला खेली जानी है। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड को लेकर फैंस अपनी-अपनी संभावना व्यक्त करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान फैंस कुछ दिग्गज क्रिकेटरों के टीम में वापसी की संभावना व्यक्त कर रहे है।
IND vs BAN: शुभमन गिल होंगे टीम इंडिया के कप्तान
अगले साल अगस्त में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, इस दौरान यह कहा जा रहा है की इस शृंखला में शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है। प्रशंसको का यह मानना है की वनडे फॉर्मेट के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सन्यास का ऐलान कर सकते है। ऐसे में स्टार बैटर शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है।
भुवनेश्वर-रहाणे की होगी वापसी
इस दौरान कुछ प्रशंसक भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड को लेकर यह संभावना व्यक्त कर रहे है की टीम के स्क्वाड में दिग्गज क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे को एक अंतिम मौका दिया जा सकता है। भुवनेश्वर कुमार 2022 में तथा अजिंक्य रहाणे ने 2023 में अंतिम बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वहीं वनडे फॉर्मेट में अजिंक्य 2018 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहेव है।
इस तरह हो सकती है स्क्वाड
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला में टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। टीम में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, साई सुधर्षण और मयंक यादव जैसे युवा खिलाड़ी भी नजर आ सकते है।
वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल और धाकड़ स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को भी मौका दिया जा सकता है। आइए देखते है भारत एवं बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की शृंखला में टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
IND vs BAN : टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, अजिंक्य रहाणे, ध्रुव जूरेल, जितेश शर्मा, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार,हर्षित राणा, रिंकू सिंह
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सैनिकों के सिर काट ले गए आतंकवादी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फिर दहला पड़ोसी देश