Ind Vs Ban Team India'S Star Player Rishabh Pant May Be Out Of T20 Series

IND vs BAN : मौजूदा समय में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दौरान ऐसी खबरें सामने आ रही है की ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश के विरुद्ध खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के दल से बाहर रह सकते है। इनकी जगह अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है।

IND vs BAN : ऋषभ पंत होंगे टीम इंडिया से बाहर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

कानपुर में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी, ऐसे में खबरें सामने आ रही है की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के वर्कलोड को देखते हुए उन्हे इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है,क्योंकि 16 अक्टूबर से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज कराया जा सकता है। वहीं उनकी जगह अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इन 2 बूढ़े खिलाड़ियों को बुलावा भेजेगी BCCI, गंभीर-रोहित ने भरी हामी

ये खिलाड़ी ले सकता है टीम में जगह

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आराम दिया जा सकता है। वहीं स्टार विकेटकीपर संजु सैमसन (Sanju Samson) जो श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पिछली टी20 सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप हो गए थे, उन्हे इस सीरीज में दोबारा मौका दिया जा सकता है। जबकि लंबे अंतराल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी भारतीय टीम के दल में एंट्री हो सकती है।

टी20 क्रिकेट में ऐसे रहे है आंकड़े

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) की एक लंबे अंतराल के बाद भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के दल में वापसी हो सकती है, इस तरह की खबरें सामने आ रही है। अगर हम इनके टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इनके आंकड़ों पर नजर डालें तो इन्होंने 32 मैचों की 32 पारियों में 25.67 की औसत से 796 रन बनाएं है। वहीं स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन के नाम टी20 में 30 मैचों की 26 पारियों में 19.30 की औसत से 444 रन हैं।

यह भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा की वजह से टीम इंडिया में एंट्री के लिए तरस रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, सेलेक्टर्स नहीं दे रहे भाव

"