Ind Vs Ban These 3 Players Performed Tremendously In The First Test Match Against Bangladesh

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत की ओर अग्रसर है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को चौथी पारी में 515 रन का लक्ष्य दिया है और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 158 रन के स्कोर पर 4 विकेट गवां दिए है। बांग्लादेश को अभी भी जीत के लिए 357 रनों की जरूरत है, जबकि टीम इंडिया को 6 विकेट हासिल करने है। इस बीच इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी की बड़ी तेजी से बातचीत हो रही है।

1. आर अश्विन

R Ashwin
R Ashwin

मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब धीरे-धीरे जीत की तरफ बढ़ रही है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) का भारतीय टीम (Team India) को जीत की तरफ ले जाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

पहली पारी में दबाव की स्थिति में 113 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। वहीं चौथी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म तक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल कर सके है, फैंस उम्मीद कर रहे है की यह कल के दिन जब खेल शुरू होगा तो 5 विकेट या इससे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते है।

2.ऋषभ पंत

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी चेन्नई में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सीरीज के पहले मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पहली पारी में इनके बल्ले से सिर्फ 39 रन ही निकले थे लेकिन दूसरी पारी में 128 गेंदों में 109 रनों को ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलकर् टीम इंडिया को कुल 514 रनों की बड़ी बढ़त दिलाने में मदद की।

यह भी पढ़ें ; ब्रेकिंग – चमकी ऋषभ पंत की किस्मत, इस IPL फ्रेंचाइजी ने करोड़ों का ऑफर दिया, टीम में होंगे शामिल

3.रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान आर अश्विन के साथ मिलकर इन्होंने 199 रनों की बड़ी साझेदारी कर टीम को 376 रन के स्कोर तक पहुंचाने में सहायता की थी। इस दौरान इनके बल्ले से 86 रनों की शानदार पारी निकली थी, वहीं दूसरी ओर पहली पारी में गेंदबाजी में भी कमाल की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: हार्दिक दोबारा कप्तान, तो गिल समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर, T20 सीरीज में इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह!

"