IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड घोषित हो चुकी है। पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव चाहेंगे कि इस श्रृंखला भी अपने नाम कर अपना विजय अभियान जारी रखा जाए। ऐसे में आइये आपको बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ इस आगामी वाइट बॉल सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी –
IND vs BAN: नहीं बदली जाएगी टीम
ग्वालियर में खेले जाने वाले पहले टी20 के लिए जो भारतीय प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतरेगी, काफी ज्यादा संभावना है कि शेष दो मैचों में भी उसी टीम को आजमाया जा सकता है। टीम इंडिया की परंपरा के अनुसार तक कोई खिलाड़ी चोटिल न हो या बहुत ज्यादा खराब न खेल रहा हो, उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जाता है। अब यही परंपरा आगामी टी20 श्रृंखला में भी देखने को मिल सकती है।
IND vs BAN: ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में कई नए चेहरे नजर आ सकते हैं। हर्षित राणा, मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि उनका फोकर भविष्य की टीम तैयार करने पर है। हालांकि, कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को भी मैदान पर उतारा जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है –
भारत की संभावित प्लेइंग XI –
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
बाहर हुए खिलाड़ी – शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग – टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर फूटा युजवेंद्र चहल का गुस्सा, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान