Ind-Vs-Ban-This Player Of Team India Played An Amazing Inning Against Bangladesh And Took Charge Of The Indian Team.

IND vs BAN : इस समय चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, टीम के कई टॉप बल्लेबाज बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए। अंत में आकर टीम इंडिया (Team India) के दो धाकड़ खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

IND vs BAN : इस खिलाड़ी ने की शानदार बल्लेबाजी

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के टॉप के बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे। टीम के 6 बल्लेबाज महज 144 रन पर आउट हो गए, जिसके बाद धाकड़ खिलाड़ी के आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर पर 376 रन बनाएं है।

इस दौरान दिग्गज आर अश्विन (R Ashwin) ने 113 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी पूरे क्रिकेट जगत में खूब चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी ओर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी 86 रनों की कमाल की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की फैंस के बीच खूब तारीफ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: राहुल द्रविड़ ने निभाई दोस्ती, अपने पुराने साथी को दिलाई राजस्थान रॉयल्स में एंट्री, अब ख़िताब जीतना हुआ तय

मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

भारत तथा बांग्लादेश (IND vs BAN) के मध्य खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) की स्थिति बहुत मजबूत हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पारी थोड़ी सी लड़खड़ाई जरूर थी लेकिन बाद में आर अश्विन (R Ashwin) के 113 रनों की शतकीय पारी और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के 86 रनों की कमाल की पारी की बदौलत टीम इंडिया की पारी को 339 रनों तक पहुंचाया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा, टीम का कोई भी बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकामयाब रहा। पूरी की पूरी बांग्लादेश की टीम महज 149 रनों पर अलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से शाकीब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाएं, वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें : 3 साल से नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, अब दलीप ट्रॉफी में 3 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने वापसी की भरी हुंकार

"