Ind Vs Ban : This Player Of Team India Will Return To Test Format After A Long Time

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली सीरीज का पहला मैच 19 दिसंबर से चेन्नई के चेपाक के मैदान पर खेला जाना है। फैंस इस सीरीज के शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है, यह उम्मीद की जा रही है की भारतीय टीम के चयनकर्ता दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले चरण के समाप्त होने के बाद इस शृंखला के लिए भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर सकते है। भारतीय टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी की इस सीरीज में लंबे समय बाद वापसी की संभावनाएं जताई जा रही है।

IND vs BAN : लंबे समय बाद इस खिलाड़ी की होगी वापसी

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के दल की घोषणा अगले सप्ताह तक की जा सकती है। इस बीच टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लंबे समय बाद टेस्ट स्क्वाड में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।

यह माना जा रहा है की वह इस शृंखला के साथ ही टेस्ट फॉर्मेट में भी वापसी करेंगे। फिलहाल ऋषभ पंत 5 सितंबर से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep trophy 2024) में टीम बी का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद वह भारत और् बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते है।

यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची 

टेस्ट फॉर्मेट में रहे कमाल के आंकड़े

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricketc Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर यह उम्मीद की जा रही है की भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)  के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हो सकती है। दिसंबर 2022 के बाद वह पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे, भारतीय खिलाड़ी का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।

इन्होंने 33 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान 56 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 43.67 की औसत से 2271 रन बनाएं है। टेस्ट फॉर्मेट में इनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतकीय पारियां निकली है। इन्होंने कई महत्वपूर्ण मौकों पर बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें : जिसका डर था वही हुआ, बाबर आजम के सिर पर आई बड़ी मुसीबत, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा