Ind-Vs-Ban-This Player Will Start Team India'S Innings With Rohit Sharma

IND vs BAN : श्रीलंका दौरे के बाद से टीम इंडिया ने कोई भी शृंखला नहीं खेला है, भारतीय टीम की अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेली जानी है, फैंस इस सीरीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच प्रशंसकों के बीच टीम इंडिया के ओपनिंग जोड़ी को लेकर चर्चा हो रही है। आगामी सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के साथ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग करेंगे या फिर कोई और बल्लेबाज ओपनिंग करेगा? आगे इस पर हम विस्तार से बात करने वाले है।

IND vs BAN : ये खिलाड़ी करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

19 सितंबर से चेन्नई के चेपाक के मैदान पर भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ भारतीय पारी की शुरुआत कौन करेगा? इसको लेकर बड़ी तेजी से कुछ प्रशंसकों के बीच बातचीत हो रही है।

आपको जानकारी के लिए बता दें  दिग्गज खिलाड़ी पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे के बाद से ही रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे है। वहीं साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था। ऐसे में फैंस का यह मानना है की बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत करती हुई नजर आ सकती है।

यह भी पढ़ें ; गलती से भी मेट्रो में ना देखें ये सीरीज, नहीं तो भरना पड़ेगा बड़ा जुर्माना, सरेआम लोगों को सामने हो जाएगी इज्जत तार-तार

बेहतरीन रहा है यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। धाकड़ खिलाड़ी ने अपने कमाल के प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है। अब तक इन्होंने 9 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 68.53 की शानदार औसत से इन्होंने 1028 रन बनाएं है।

इस फॉर्मेट में इनके बल्ले से अब तक 3 शतक और 4 अर्धशतकीय पारी निकल चुकी है। 214 रनों की नाबाद पारी इनकी सबसे बड़ी पारी रही है। साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में इनका प्रदर्शन शानदार रहा था, ऐसे में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली सीरीज में फैंस इनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे है।

यह भी पढ़ें : इस ओपनर बल्लेबाज ने अपने लिए ही खोदा गड्ढा, टीम इंडिया में जगह बनाना हुआ मुश्किल